एसीएफ/ आरएफओ 2019 रिजल्ट लोक सेवा आयोग ने बुधवार देर शाम किया घोषित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार की शाम सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा 2019 यानी एसीएफ/ आरएफओ 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। आयोग की ओर से एसीएफ/ आरएफओ 2019 मेंस का रिजल्ट बीते 24 फरवरी को जारी किया गया था। जिसमें 111 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित हुए थे। आयोग की ओर से 8 से 10 मार्च को इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसमें 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रश्नगत परीक्षा में शामिल 2 तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी पद की 53 यानी कुल 55 रिक्तियों के सापेक्ष 51 अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट में सफल घोषित किया गया है।

ईडब्लूएस में नहीं मिले उपयुक्त अभ्यर्थी

यूपीपीएससी की ओर से जारी एसीएफ/ आरएफओ 2019 रिजल्ट में अवशेष 4 ईडब्लूएस की रिक्तियां उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण भरी नहीं जा सकी। इसी प्रकार क्षेतिज रूप से आरक्षित 2 दिव्यांग की रिक्तयां के सापेक्ष कोई अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण काल्पिनिक रूप से अग्रेनीत किए जाने की संस्तुति की गई है। रिजल्ट अभ्यर्थियों के देखने के लिए आयोग के सूचनापट पर चस्पा की गई है। साथ ही आयोग की वेबसाइट http//.uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है। प्रश्नगत चयन परिणाम में सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के सामने प्रोविजनल शब्द अंकित है। उनसे ये अपेक्षित है कि वे वांछित डाक्यूमेंट निर्धारित समय में आयोग के सामने अवश्य प्रस्तुत कर दें। अन्यथा उनका अभ्यर्थन, चयन निरस्त कर दिया जाएगा। प्रश्नगत चयन परिणाम के अन्तर्गत सफल घोषित उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट में योजित विशेष अपील संख्या 475/2019 में कोर्ट द्वारा पारित किए जाने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। वहीं प्रश्नगत परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार/पदवार कट आफ अंक की सूचनाएं आयेाग की वेबसाइट पर शीघ्र प्रदर्शित कर दिए जाएंगे।