225
नए जवानों को मिली जिले में तैनाती
75
नई महिला कांस्टेबल शामिल होंगी इसमें
17322
कांस्टेबल 2018 भर्ती में थे सभी शामिल
नए रंग-रूटों के आने से पिकेट व गश्त में पुलिसिंग और हो जाएगी मजबूत
जिले की सुरक्षा में मैनपॉवर की संख्या जल्द ही बढ़ जाएगी। नए रंग-रूटों की स्ट्रेंथ जिले के लिए अलॉट हो चुकी है। यहां तैनात किए जाने वाले इन जवानों में महिला सिपाही भी शामिल होंगी। ऐसा हुआ तो पुलिस विभाग में करीब 225 जवान एक साथ बढ़ेंगे। आने के बाद इनकी तैनाती थानों व चौकियों पर होगी। शासन से अलॉट किए गए इन जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है।
150 पुरुष व 75 महिला सिपाही
वर्ष 2018 सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में कुल 17 हजार 322 जवानों का सेलेक्शन होना था। चूंकि स्ट्रेंथ अधिक थी। इसलिए चयनित जवानों की ट्रेनिंग कई हिस्सों में करवाई गई। करीब छह सात माह पूर्व ट्रेनिंग पूरी कर चुके 270 जवानों मिले को मिले थी। इसके बाद दूसर स्लॉट की ट्रेनिंग शुरू हुई। बताते हैं कि यह ट्रेनिंग कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर की पुलिस लाइंस में करवाई गई। शनिवार को ट्रेनिंग पूरी कर चुके इन सभी सिपाहियों की पासिंग आउट परेड हुई। इस स्लॉट से शासन द्वारा प्रयागराज जिले के लिए करीब 225 जवानों अलॉट किए गए हैं। इनमें 75 महिला सिपाहियों की संख्या भी बताई गई। मतलब यह हुआ कि जिले को मिलने वाले कांस्टेबल में पुरुष की संख्या 150 होगी।
आने के बाद इस तरह होगी तैनाती
यह रंग-रूट सबसे पहले आने के बाद पुलिस लाइंस में आरआई के पास अपनी आमद करवाएंगे।
इसके बाद जिले भर के थानों व चौकियों से प्रस्ताव मांगा जाएगा
इंस्पेक्टरों आवश्यकता के अनुसार जवानों की मांग का प्रस्ताव सीओ को भेजा जाएगा
सीओ डिमांड को कम्पाइल करके रिपोर्ट शीर्ष अफसरों को भेजेंगे
इसके बाद डीआईजी/एसएसपी के द्वारा इन जवानों को थानों व चौकियों के लिए एलॉट किया जाएगा
पासिंग आउट परेड पूरी हो गई है। उम्मीद है कि तीन से चार दिन में यह सभी लाइन में आ जाएंगे। यह सभी सिपाही भर्ती 2018 बैच के हैं।
कुलदीप सिंह
एसपी प्रोटोकॉल/नोडल अफसर भर्ती बोर्ड प्रयागराज