नगर के प्रबुद्धजनों से डीएम व आईजी और डीआईजी/एसएसपी सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद

PRAYAGRAJ: होली और शबे बारात की सुरक्षा व्यवस्था पर इंतजाम को लेकर अधिकारियों ने बैठक की। खुल्दाबाद एरिया स्थित एक होटल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीआईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी रहे। तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में पर्व पर संभावित समस्याओं के निराकरण पर चर्चा हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी रहे।

अराजकता पर होगी सख्त कार्रवाई

अधिकारियों ने कहा कि इस बार होली और शबे बारात एक ही दिन है। इस बीच उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा भी विचार व सुझाव रखे गए। प्राप्त सुझाव के मद्देनजर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पर्व पर वाटर सप्लाई से लेकर बिजली आपूर्ति तक की व्यवस्था बेहतर होगी। इस सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक में यह तय किया गया कि आपसी भाई चाहे के साथ पर्व का लुत्फ उठाएं। एक दूसरे का सम्मान और आदर करते हुए पर्व को सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी धर्म या जाति के लोगों द्वारा शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में एसपी सिटी दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया, अपर नगर आयुक्त मुशीर, जलकल विभाग के जीएम बिजली विभाग के अधिकारी एवं व्यापार मण्डल व होली महोत्सव समिति के पदाधिकारी और अधिवक्ता विनोद चंद दुबे, लक्ष्मीकांत मिश्र, रघुनाथ द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।