बोर्ड मुख्यालय के साथ ही मेरठ, बरेली, वाराणसी में भी हुई वोटिंग
ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद के कर्णिक संघ उप्र के चुनाव में गुरुवार को वोटिंग हुई। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ ही मुख्यालय में कर्मचारियों ने वोट डाला। क्षेत्रीय कार्यालय एवं प्रांतीय नेतृत्व के साथ ही श्रमिक संघ के पदाधिकारियों के चयन के लिए वोटिंग की गई। बोर्ड के तीनों क्षेत्रीय कार्यालयों मेरठ, बरेली, वाराणसी का परिणाम शाम को घोषित कर दिया गया। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय की मतगणना शुक्रवार को की जाएगी। इसके साथ ही प्रांतीय टीम के वोटों की गिनती भी होगी।
जमकर की गई वोटिंग
गुरुवार को कर्णिक संघ के चुनाव के दौरान कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी मोहित बाबू ने बताया कि मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में 86 में से 85, बरेली में 62 में से 61, वाराणसी में 133 में से 125 वोट पड़े। जबकि इलाहाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय व मुख्यालय को मिलाकर 308 वोटों में से 302 वोट डाले गए। मेरठ में उमा त्रिपाठी क्षेत्रीय अध्यक्ष व गणेश यादव मंत्री चुने गए हैं। बरेली में जगदीश मौर्या अध्यक्ष व बड़े लाल त्रिपाठी मंत्री, वाराणसी में मदन मोहन श्रीवास्तव अध्यक्ष व श्रवण कुमार मंत्री चुने गए हैं। तीनों कार्यालयों से प्रांतीय नेतृत्व के लिए हुए मतदान की पेटियां परिषद मुख्यालय भेज दी गई हैं। शुक्रवार को इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही प्रांतीय कार्यकारिणी की वोटिंग एवं उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद चतुर्थ कर्मचारी श्रमिक संघ के अध्यक्ष पद के वोट भी गिने जाएंगे। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव व अनिल राय भी मौजूद रहे।