एसआरएन में ब्लैक फंगस के भर्ती हैं मरीज
प्रयागराज- एसआरएन अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के दूसरे मरीज का आज आपरेशन किया जाएगा। चिकित्सक ने सर्जरी की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि नैनी की एडीए कालोनी की रहने वाली आशा भदौरिया का कुछ दिन पहले कोरोना पाजिटिव होने पर निजी अस्पताल में इलाज हुआ था। ठीक होने के बाद वह अपने घर पहुंची थीं। लेकिन कुछ दिन बाद ही उनके नाक में दिक्कत होने लगी। ऊपर के तालू में सूजन हुई तो उन्होंने एसआरएन की ओपीडी में खुद की जांच कराई। जिसमें पता चला कि उनको ब्लैक फंगस का संक्रमण हुआ है। डॉक्टर्स का कहना है कि सोमवार को उनकी सर्जरी की जाएगी।
ठीक हो रहा पहला मरीज
डाक्टर्स ने बताया कि इसके पहले पोस्ट कोविड मरीज दुर्गेश गुप्ता का ब्लैक फंगस संक्रमण का आपरेशन किया गया था। वह इस समय एसआरएन में भर्ती हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। यहां इस समय कुल पांच मरीजों को भर्ती किया गया है। बाकी तीन मरीजों की जांच चल रही है। जरूरत पड़ने पर उनकी भी सर्जरी की जाएगी। डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल कोई भी मरीज सीरियस नहीं है।
तीन से चार दिन की दूरी खतरनाक
डॉक्टर्स का कहना है कि जो भी पोस्ट कोविड मरीज हैं और अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराया है। वह अपना ख्याल रखें और किसी प्रकार का लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करें। अगर तत्काल डॉक्टर की सलाह ले ली तो आराम से ठीक हो जाएंगे। दवाओं से यह संक्रमण ठीक हो सकता है। किसी भी लक्षण केा नजर अंदाज नी किया जाए। सोमवार को होने वाला आपरेशन ईएनटी सर्जन डा सचिन जैन और डा राम सिया की मौजूदगी में टीम द्वारा किया जाएगा।
सोमवार को दूसरी सर्जरी की जाएगी। इसके लिए टीम तैयार हो गई है। सर्जरी में ईएनटी, नेत्र, न्यूरो और एनेस्थीसिया के चिकित्सक लगेंगे। सभी मरीजों को अंडर आब्जर्वेशन में रखा गया है।
डा एसपी सिंह, प्रिसिंपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज