प्रयागराज ब्यूरो आपको साइकिल चलाने का शौक है तो फिर ये इवेंट आपके लिए है। तीन सितंबर की डेट को याद कर लीजिए। यह दिन दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सीजन 15 बाइकाथन को होना है। इसके लिए युवाओं ने पहल कर दी है। बाइकाथन के लिए तेजी से रजिस्टे्रेशन होने लगा है। रजिस्ट्रेशन फार्म सीमित है। ऐसे में कहीं आप पीछे न रह जाएं, इसके लिए आप भी जल्दी कीजिए। बाइकाथन में हिस्सा लेने के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन फार्म फिलप कीजिए। आप सिटी एरिया में जहां भी रहते हैं, वहीं आसपास बाइकाथन के लिए रजिस्टे्रेशन फार्म उपलब्ध है। अगर आपको रजिस्ट्रेशन फार्म मिलने में असुविधा हो रही है तो फिर आप दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 7 पीडी टंडन रोड स्थित आफिस से भी रजिस्ट्रेशन फार्म ले सकते हैं।

सभी को मिलेगी किट

इस साल बाइकाथन का आयोजन तीन सितंबर को पुलिस लाइन ग्राउंड से होने जा रहा है। साइकिल रैली मार्निंग में सात बजे ग्राउंड से निकलेगी और अपने निर्धारित रूट होकर गुजरेगी। दस किमी लंबी यह रैली वापस पुलिस लाइन ग्राउंड पर ही समाप्त होगी। जो भी इस इवेंट का हिस्सा बनेगा उसे किट के रूप में टीशर्ट और कैप प्रदान की जाएगी। बाइकाथन के इस सीजन का प्रचार प्रसार रेड एफएम 93.5 पर भी किया जा रहा है।

ऑनलाइन भी करा सकते हैं रजिस्टे्रशन

बाइकाथन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑनलाइन भी आप्शन उपलब्ध है। इसके लिए ढ्ढहृश्वङ्गञ्जक्चढ्ढ्यश्व्रञ्ज॥ह्रहृ.ष्टह्ररू पर लागिन करना होगा। इवेंट के बारे मेें अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर ७३१११९२६८५ पर सुबह दस से शाम 6 बजे तक कॉल किया जा सकता है। इवेंट के दौरान पार्टिसिपेंट्स को रिफ्रेशमेंट भी दिया जाएगा। आप लकी ड्रा के जरिए आकर्षक प्राइज भी जीत सकते हैं।

रेस नही है यह रैली है

बता दें कि बाइकाथन का आयोजन किसी प्रकार की साइकिल रेस को प्रमोट नही करता है। यह केवल एक रैली और इसका मकसद लोगो ंको साइकिलिंग के लिए प्रेरित करना है। जिससे वह फिजिकली फिट रहें और पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी सोसायटी को मैसेज दे सकें। इसमें भाग लेने वालों को 10 किमी के रूट को नार्मली साइकिल चलाकर पूरा करना है। इसमें रेस लगाकर नंबर लाने का कोई कांसेप्ट नही है।