प्रयागराज ब्यूरो । लोग गुगल पर नंबर सर्च कर काल करते हैं और साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। शातिर सोशल मीडिया पर फ्रॉड नंबर अपडेट कर दिये हैं उन पर काल करने पर अपने जाल में फंसा कर लोगों के बैंक खाते खाली कर रहे हैं। साइबर ठगों ने एक युवती को दो रुपये फीस जमा करने का झांसा देकर उसके बैंक खाते से 51 हजार रुपये उड़ा दिए। साइबर ठगी की शिकार हुई युवती ने कैंट थाने में साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कराया है।
जागरूक और सर्तक रहने की जरूरत
कैंट थाना क्षेत्र के न्याय नगर निवासी रुचिका वर्मा ने पुलिस को बताया कि कोरियर की डिलेवरी के लिए उसने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। उस नंबर पर कॉल किया तो कहा गया कि आपको कंपनी से कॉल आएगी। थोड़ी देर बाद एक नंबर से रुचिका को कॉल आई। उसने एक लिंक भेजा और कहा कि आपको सिर्फ दो रुपये का पेमेंट करना है। फिर शातिर ने कहा कि एक मैसेज आपके नंबर पर जाएगा। उसने झांसा देकर खाते से 51999 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। कैंट पुलिस साइबर अपराध का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।