प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बेसमेंट में कोचिंगों पर कार्रवाई का हल्ला जितना मचा है, उतनी सच्चाई है नहीं। हाल ये है कि कार्रवाई के नाम पर पीडीए ऐसे ऐसे कारनामे कर रहा है। जिस पर सवाल उठना लाजमी है। अब ताजा मामला दीप्तिमान एकेडमी शांतिपुरम का है। यहां पर बिल्डिंग के बेसमेंट में क्लास नहीं चल रही थी, इसके बावजूद बेसमेंट को सील कर दिया गया। और कोचिंग पर कार्रवाई बता दिया गया। ऐसी कार्रवाई से पीडीए की छवि पर सवाल उठने लगे हैं।

शांतिपुरम चौराहा पर है कोचिंग
शांतिपुरम चौराहा पर दीप्तिमान एकेडमी है। यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। एक तरह से शांतिपुरम एरिया की सबसे बड़ी कोचिंग दीप्तिमान एकेडमी है। इसके संचालक महेंद्र सिंह हैं। कोचिंग में सैकड़ों छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं। सुबह से लेकर शाम तक कई शिफ्ट में क्लास चलती है। भवन स्वामी अबू उबैद हैं। पिछले दिनों यहां पर पीडीए की टीम पहुंची। टीम ने जांच पड़ताल के बाद बिल्डिंग के बेसमेंट को सील कर दिया। वहां पर अपना बैनर लगा दिया। पीडीए टीम ने यह कार्रवाई दो अगस्त को की है।

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने किया रियलिटी चेक
आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने इस मामले का रियल्टी चेक किया। बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर कोचिंग का आफिस बना हुआ है। जबकि ऊपर के तल पर कोचिंग की क्लास चल रही थी। कोचिंग संचालक महेंद्र सिंह ने बताया कि बेसमेंट में कोचिंग की तरफ से कोई क्लास नहीं चलाई जा रही थी। इसके बाद भी जांच करने आई टीम ने बेसमेंट पर दीप्तिमान कोचिंग की क्लास बताकर कार्रवाई कर दी।

कौन सही कौन गलत, जांच हो
फिलहाल, दीप्तिमान एकेडमी के संचालक का अपना पक्ष और पीडीए ने कार्रवाई की है तो उसका भी अपना पक्ष है। फिलहाल, मसला बेसमेंट में क्लास चलने का है। ऐसे में मामले की जांच होनी चाहिए कि क्या वाकई में बेसमेंट में कोचिंग संस्थान की क्लास चलती थी कि नहीं, या फिर कार्रवाई के चक्कर में पीडीए ने बेसमेंट को सील कर दिया।


ये है मामला
पिछले दिनों दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान की क्लास बेसमेंट में चल रही थी, वहां पर क्लास के दौरान बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। जिस पर पीडीए यहां पर बेसमेंट में कोचिंगों की जांच पड़ताल का अभियान चलाए हुए थी।

दीप्तिमान एकेडमी छात्रों के प्रति पूरी जिम्मेदारी रखती है। एकेडमी छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। एकेडमी का क्लास बेसमेंट में चल रहा है, इस बात को लेकर बेसमेंट सील किया गया है। जबकि बेसमेंट में क्लास नहीं चल रही थी। पूर्व में बेसमेंट में चलने वाली क्लासों को बंद करा दिया गया था। इसके बाद भी कार्रवाई की गई।
महेंद्र सिंह, दीप्तिमान एकेडमी संचालक