स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक्टिव दिखी पुलिस

रविवार को आयोजित होंगे विविध प्रोग्राम

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमाओं को सील कर दिया गया है। बैरियर लगाकर देर रात तक वाहनों की जांच-पड़ताल की जाती रही। वहीं सभी थाना, चौकी प्रभारियों के साथ ही पुलिस कर्मियों को लगातार अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार देर शाम से जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई। बाहर से आने वाले हर वाहन की तलाशी अभियान शुरू किया गया।

रोडवेज पर हुई बसों की चेकिंग

साथ ही बाजारों, मुख्य चौराहों, धाíमक स्थलों, एयरपोर्ट, रेलवे और बस स्टेशनों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसटीएफ, क्राइम ब्रांच के अलावा थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। पीआरवी और सभी बीट के पुलिसकर्मियों को लगातार गश्त करने को कहा गया है। संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही उनको तत्काल हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी सिटी दिनेश सिंह का कहना है कि पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश देने के साथ ही गश्त को और तेज करने को कहा गया है। होटलों, धर्मशालाओं में चे¨कग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

होटलों और धर्मशालाओं में की जांच पड़ताल

शनिवार देर रात पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर के होटलों, धर्मशालाओं में जांच अभियान चलाया। इस दौरान होटलों और धर्मशालाओं में ठहरे लोगों के बारे में जानकारी हासिल की गई। होटल के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति आए तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।

एलआइयू और सर्विलांस टीम भी सक्रिय

एलआइयू और सर्विलांस टीम भी सक्रिय है। एलआइयू के अधिकारी जहां जगह-जगह भ्रमण करते नजर आ रहे हैं, वहीं सर्विलांस टीम द्वारा संदिग्ध नंबरों के बारे में लगातार पता किया जा रहा है। उन फोन काल पर विशेष नजर है, जो देश से बाहर से आ रही हैं। जिन नंबरों पर थोड़ा भी संदेह हो रहा है उसे सर्विलांस पर लगाया जा रहा है।

रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में चलाया चेकिंग अभियान

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशनों और ट्रेन में विस्फोटक पदार्थ, ज्वलनशील पदार्थ व संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बीपी सिंह ने टीम के साथ चेकिंग की। कई ट्रेनों में कुछ लोगों के सामान खंगाले गए। प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार और जीआरपी चौकी इंचार्ज लल्लन प्रसाद यादव ने टीम के साथ ट्रेनों में चेकिंग की। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई। सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है।