प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बिजली विभाग के एसडीओ सोरांव को पीटा गया। तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी गई। यह घटना एसडीओ के कार्यालय में हुई। घटना से आक्रोशित कर्मचारी एसडीओ के साथ सोरांव थाने पहुंचे। वहां पर पुलिस ने हीलाहवाली की तो बिजली कर्मचारिेयों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आक्रोशित कर्मचारियों ने सोरांव थाने की बिजली काट दी। जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। देररात पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर केस दर्ज किया तो थाने की बिजली आपूर्ति बहाल की गई।

बिजली काटने का कारण पूछा
घटनाक्रम के मुताबिक रविवार शाम को साढ़े पांच बजे सोरांव एसडीओ गौरव कुमार अपने आफिस में बैठे थे। वह अपना काम निपटा रहे थे। तभी पंकज श्रीवास्तव, सुधांशू मिश्रा उर्फ सिद्धू आफिस के अंदर आ गए। दोनों ने गोहरी स्थित प्रभा हास्पिटल की बिजली काटने का कारण पूछा। जब एसडीओ ने बताया कि हास्पिटल का बिजली का बिल बकाया है। बिजली का बिल जमा करने के लिए नोटिस दी गई थी। बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली काटी गई है। जिस पर दोनों ने एसडीओ के साथ मारपीट की। सुधांशु मिश्रा उर्फ सिद्धू ने तमंचा एसडीओ गौरव की कनपटी पर सटा दिया। कहा कि अगर लाइन नहीं जुड़वाओगे तो तुम्हें जान से मार दूंगा। इसके बाद सुधांशु ने कहा कि मुझे तुम्हारी गाड़ी का नंबर मालूम है। जहां मिलेगो वहीं मारुंगा।

थाने की काट दी गई बिजली
पूरे मामले की तहरीर बनाकर एसडीओ गौरव कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे। वहां पर पुलिस से एसडीओ ने शिकायत की। जिस पर पुलिस ने एसडीओ से मामले की जांच की बात कहकर टरकाने का प्रयास किया। जिस पर कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ गया। कर्मचारियों ने सोरांव थाने की बिजली काट दी। देर रात पुलिस ने केस दर्ज किया तो थाने की आपूर्ति बहाल की गई।