प्रयागराज ब्यूरो । एसडीएम ज्योति मौर्य से उनकी संपत्ति का हिसाब किताब मांगा गया है। इसके लिए जांच कमेटी ने नोटिस जारी कर दिया है। खातों के बाद अब कमेटी ने संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। अगले हफ्ते में दोनों पति पत्नी को बुलाया गया है। आयुक्त कार्यालय में दोनों को अपना पक्ष रखते हुए बयान दर्ज कराना होगा। दरअसल, पंद्रह दिन में जांच पूरी होनी है। इसलिए रोज कुछ न कुछ जांच में प्रगति हो रही है।
पति ने लगाया है आरोप
पति आलोक मौर्य ने पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य पर अनियिमित लेनदेन का आरोप लगाया है। एक डायरी के कई पन्ने शिकायती पत्र के साथ संलग्न किया है। जिसमें लेनदेन का हिसाब किताब होने की बात कही गई है। ऐसे में जांच कमेटी ने पहले एसडीएम से उनके बैंक खातों के बारे में जानकारी मांगी थी। अब संपत्ति की भी जानकारी मांगी गई है। एसडीएम को नोटिस जारी कर पूछा गया कि उनके पास कितनी संपत्ति है। प्रयागराज और इसके अलावा यदि कहीं पर उन्होंने कोई संपत्ति बनाई है तो उसका ब्यौरा दें।
अगले हफ्ते देना होगा अपना बयान
आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य को अगले हफ्ते में अपना बयान जांच कमेटी को दर्ज कराना होगा। इसके लिए भी दोनों को नोटिस जारी की जा चुकी है। ज्योति मौर्य को बयान में आरोपों के विरोध में साक्ष्य देना होगा। जबकि आलोक को अपने आरोपों के पक्ष में साक्ष्य देना होगा।