प्रयागराज (ब्यूरो)। एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य बुधवार को जांच कमेटी के सामने पेश हुए। जांच कमेटी ने कई सवाल किए। साथ ही साक्ष्य मांगे। इस पर पति आलोक ने कमेटी को साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए समय मांगा है। जांच कमेटी ने साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए आलोक को समय दे दिया है।
पति ने की है एसडीएम की शिकायत
पति आलोक मौर्य ने नियुक्ति विभाग में पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य के अनियमित लेनदेन की शिकायत की है। मामले की जांच मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत को सौंपी गई है। मंडलायुक्त ने जांच कमेटी बनाई है। जांच कमेटी ने आरोप लगाने वाले पति आलोक मौर्य को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया था। जिस पर बुधवार को पति आलोक मौर्य जांच कमेटी के सामने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। जांच कमेटी ने आरोपों के तहत कई सवाल किए। सवालों के जवाब देने के बाद जब बात साक्ष्य उपलब्ध कराने की आई तो आलोक ने इसके लिए समय मांगा। आलोक ने कहा कि उनके पास सभी आरोपों के साक्ष्य हैं। जांच कमेटी ने आलोक को दोबारा 28 अगस्त को बुलाया है।
आलोक जांच कमेटी के सामने पेश हुए। आलोक ने अपने आरोपों के तहत साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए समय मांगा है। साक्ष्य उपलब्ध होने के बाद ही आगे की जांच हो सकेगी।
अमृत लाल बिंद, अपर आयुक्त प्रशासन