प्रयागराज ब्यूरो । कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित एसएसपी आवास के पास रात करीब आठ बजे कुछ युवक व युवतियां आपस में मारपीट कर रहे थे। उनके जरिए एक दूसरे पर हाथ व पैर से हमले किए जा रहे थे। इतना ही नहीं कुछ युवक कार लहराते हुए पहुंचे और वह भी मारपीट करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों की बात मानें तो मारपीट करने वाले कुछ युवक ही नहीं युवतियां भी ड्रिंक कर रखी थीं। लबे रोड उनके तांडव को देखते हुए उधर से आने जाने वाले लोग डर के मारे रास्ता बदलने को मजबूर हो गए। एक दो लोगों द्वारा सीधी एसपी सिटी को कॉल किया गया। उनकी मानें तो एसपी सिटी के जरिए उन्हें डॉयल 112 पर कॉल करके सूचना देने की बात कही गई। हिम्मत करके शांत कराने की कोशिश कर रहे कुछ युवकों व लोगों से भी उनके जरिए अभद्रता की गई। यह देखकर वह खामोश रहना में ही भलाई समझे।


मामले की जानकारी मिलने पर फोर्स को मौके पर भेजा गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। युवक कौन और कहां के हैं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है। नशे में रहे कुछ युवकों द्वारा आपस में मारपीट की बात सामने आई है।
राम मोहन राय, थाना प्रभारी कर्नलगंज