पूर्व प्रधान के घर छापा मारने गई थी टीम, ग्रामीणों की भीड़ देख लौट गई थी टीम, बुलाना पड़ा अतिरिक्त फोर्स
PRAYAGRAJ: नैनी थाना क्षेत्र के भड़रा उमरगंज गांव में बुधवार की रात किसी आरोपित की तलाश में गई एसओजी की पुलिस टीम और पूर्व प्रधान के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों को देखकर पुलिस टीम लौट गई। बाद में अधिक फोर्स आने पर पुलिस वाले पूर्व प्रधान और उनके बेटों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।
बाद में फोर्स के साथ मारा गया छापा
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात एसओजी की पुलिस टीम नैनी क्षेत्र के भड़रा उमरगंज गांव में किसी मामले में आरोपित को पकड़ने गई थी। उसी दौरान पूर्व प्रधान के भाई शहजाद के मकान में घुसते समय उनसे झड़प हो गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। कुछ देर के बाद काफी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ फिर पूर्व प्रधान के घर पर छापा मारा गया। पूर्व प्रधान जहीर अहमद मय परिवार के घर के अंदर सो रहे थे। तभी पुलिस वाले उन्हें और उनके पुत्रों को थाने उठाकर ले गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी नैनी थाने पहुंच गए। ग्रामीण पूर्व प्रधान को छोड़ने की मांग पर आए थे। परंतु उनकी नैनी थाने पर एक भी नहीं सुनी गई।
एसओजी की पुलिस टीम नैनी थाने पर आ गई है। उनकी तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
सुनील बाजपेई, इंस्पेक्टर, थाना नैनी