कोरोना व डेंगू के डर से जांच नहीं करा रहे हैं पीडि़त

घरों में दूषित पानी की सप्लाई, गंदगी के ढेर भी

कोरोना और बाढ़ की परेशानी लौटने के बाद शिवकुटी की चिल्ला बस्ती में अब बीमारी पालती मारकर बैठ गई है। वहां लोगों को वायरल बुखार हो रहा है। घरों में दूषित पानी की सप्लाई और आसपास गंदगी के चलते किसी का पेट खराब हो रहा है, कोई टायफाइड व मलेरिया से पीडि़त है। बस्ती के कई मुहल्लों में नालियां जाम हैं और गंदगी के ढेर लगे हैं। कोरोना या डेंगू संक्रमण के डर से अधिकांश लोग अपनी जांच कराने से परहेज भी कर रहे हैं।

सर्वेक्षण को पहुंची मलेरिया विभाग की टीम

नगर निगम और मलेरिया विभाग की टीम ने भी मंगलवार को बस्ती में घर-घर सर्वेक्षण किया तो कई लोग वायरल बुखार से पीडि़त मिले। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार बस्ती में दवा का छिड़काव हो रहा है और गंदगी साफ कराई गई लेकिन, यह काम नियमित नहीं हो रहा है। कहीं-कहीं नालियां जाम होने से दुर्गध उठती है। बीते 24 घंटे में ही 10 लोगों को बुखार हो गया। इनमें पहले से डेंगू पीडि़त सुनील कुमार की बेटी भी है। कुछ बच्चों को भी सर्दी, जुखाम बुखार की शिकायत है। लेकिन बीमारी का असर बच्चों पर मामूली है।

वायरल बुखार से पीडि़त कई लोग अपनी जांच कराने से परहेज कर रहे हैं। लोगों को डर है कि कहीं उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव या डेंगू की न आ जाए।

कृष्ण मुरारी यादव, पूर्व पार्षद