प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीजीएल-2022 परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के 35 विभागों में ग्रुप बी और सी के 20 हजार पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए एसएससी ने 17 सितंबर को विज्ञापन जारी किया था। उस समय आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर निर्धारित की गई थी। बाद में अंतिम तिथि बढ़ाई गई और 13 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन लिया गया था। इस भर्ती में 18 से 27 वर्ष और 20 से 30 वर्ष के अभ्यर्थियों के लिए पद हैं। इसलिए देशभर से लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल प्रवेश पत्र के साथ ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। वहीं मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती के लिए एसएससी की वेबसाइट पर 30 सितंबर से 18 अक्टूबर तक आवेदन लिया गया था। इसमें बीएससी और इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन में डिप्लोमा कर चुके 18 से 30 साल के युवकों से आवेदन लिए गए थे। इस पद पर चयन के लिए दो परीक्षाएं होगी। पहली परीक्षा सामान्य अध्ययन और अंग्रेजी की 14 से 16 दिसंबर तक आनलाइन होगी। उसके बाद दूसरी परीक्षा तकनीकी विषय की होगी।