जुलाई में बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा सीबीएसई

परीक्षा के दौरान नहीं हो सकेगा बच्चों के लिए स्कूल ओपेन करना

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण सबसे अधिक स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। लास्ट इयर से जहां बड़ी संख्या में बच्चें स्कूल जाने को तरस गए। ऐसे में नए सेशन से स्कूल रेगूलर खुलने की उम्मीद थी। लेकिन ये उम्मीद भी अब टूटने लगी है। क्योकि कोरोना महामारी के कारण नए सेशन की शुरुआत से ही स्कूलों में छुट्टी डिक्लेयर हो गई। ऐसे में जहां पैरेंट्स और बच्चे जुलाई से स्कूलों के ओपेन होने की उम्मीद लगा रहे थे। लेकिन ये उम्मीद भी पूरी होना फिलहाल संभव होता नहीं दिख रहा है। क्योकि इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि बोर्ड की ओर से 12वीं बोर्ड की परीक्षा। सीबीएसई की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जुलाई में तैयारी की जा रही है।

15 जुलाई से 26 अगस्त के बीच परीक्षा की तैयारी

सीबीएसई की ओर से परीक्षा जुलाई से अगस्त के बीच कराने की तैयारी है। बोर्ड के सोर्सेस की माने से अभी तक के प्लान के अनुसार सीबीएसई की ओर से दो पार्ट में परीक्षा आयोजित कराने की प्लानिंग है। पहले पार्ट की परीक्षा 15 जुलाई से 1 अगस्त के बीच कराने की तैयारी है। जबकि दूसरे पार्ट के अन्दर सीबीएसई की ओर से 8 से 26 अगस्त के बीच परीक्षा की प्लानिंग चल रही है। हालांकि 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फाइनल डिसीजन 1 जून को सामाने आएगा। ऐसे में जुलाई स्कूलों के खुलने की संभावना न के बराबर है। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने के लिए अभी इंतजार करना होगा।

संडे को भी परीक्षा करा सकता है बोर्ड

सीबीएसई की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जो प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। उसके हिसाब से बोर्ड परीक्षा के दौरान संडे को भी परीक्षा का आयोजन करने की प्लानिंग कर रहा है। जिससे सीमित समय के अंदर ही परीक्षा का समापन हो सके। हालांकि बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स को ये आप्शन भी देने पर विचार किया जा रहा है कि वह अगर कोविड 19 से जुडी किसी समस्या से पीडि़त है, तो वह दूसरे स्टेज की परीक्षा में शामिल हो सकते है। हालांकि इन सभी चीजों को लेकर स्थिति 1 जून को क्लीयर होगी।

कोविड प्रोटोकाल में होगी परीक्षा

सीबीएसई की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल के अन्तर्गत परीक्षा कराने की तैयारी की गई है। जिसमें एग्जाम हॉल में स्टूडेंट्स के बीच सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसके साथ ही कोविड प्रोटोकाल से जुड़ी सभी गाइड लाइन का परीक्षा के दौरान कड़ाई से पालन कराया जाएगा।