प्रयागराज (ब्यूरो)। शीतलहर के कारण जनमानस कंपकंपा रहा है। मंगलवार को भी शीतलहर चलने की संभावना के कारण बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है। देर शाम इस आदेश को नोटिस लेते हुए बीएसए प्रवीण तिवारी ने सभी बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया है।
तापमान में गिरावट है कारण
प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में परिषद सचिव ने बताया है कि मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट का पुर्वानुमान लगाया है। ऐसे में आठवीं तक की कक्षा में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिषद से संचालित सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। बीएसए प्रवीण तिवारी की तरफ से जारी किये गये आदेश के अनुसार मंगलवार को अवकाश के चलते सिर्फ बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेगा। शिक्षक पूर्व की भांति विद्यालय आएंगे और शासकीय कार्य निष्पादित करेंगे। यही व्यवस्था शिक्षा मित्रा, अनुदेशकों और अन्य कर्मचारियों के लिए भी लागू रहेगी। बता दें कि बुधवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती के चलते पहले से ही स्कूलों में अवकाश घोषित है।