प्रयागराज ब्यूरो । गलन भरी ठंड में स्कूल जाने वाले कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए सुकून भरी खबर है। छह जनवरी तक सभी बोर्डों के कक्षा आठ तक के विद्यालय बंद रहेंगे। डीएम के निर्देश पर यह आदेश सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जारी किया।
अधिकारी करेंगे रेंडम चेकिंग
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिले में भीषण ठण्ड और शीतलहर बढ़ गई है। कोहरे का प्रकोप भी काफी है। ऐसी स्थिति में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सुबह स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। लिहाजा राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालय कक्षा एक से आठ तक छह जनवरी तक बंद रहेंगे। उन्होंने का कि विद्यालय प्रशासन के द्वारा यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाय। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इस आदेश का पालन हो रहा या नहीं इस बात की विभागीय अधिकारियों के द्वारा चेकिंग भी की जाएगी। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए आदेश को सख्ती के साथ पालन किया जाय।
- # S