प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इन स्कूलों के जिम्मेदारों द्वारा अपनी पूरी जमीन घेर कर बाउंड्री करा दी गई है। बाउंड्री के अंदर केवल स्कूलों की बसें व गाडिय़ों को ही गेट के अंदर प्रवेश की इजाजत देते हैं। बाकी सैकड़ों बच्चों को कार या अन्य निजी साधनों से छोडऩे व लेने के लिए अभिभावक खुद आते हैं। इन अभिभावकों की गाडिय़ों को बाउंड्री के अंदर स्कूल प्रबंधक प्रवेश नहीं करने देता। लिहाजा बच्चों के अभिभावक अपनी कार व अन्य गाडिय़ों को पटरी से लेकर रोड ही बेतरतीब ढंग से पार्क कर देते हैं। गाडिय़ों को पार्क करने के बाद वह स्कूल गेट से बच्चों के बाहर आने का इंतजार करने लगते हैं। यही वह कारण है जिसकी वह से इन स्कूलों के सामने रोड पर जाम लग जाता है। जाम के कारण सैकड़ों व हजारों यात्रियों का समय बर्बाद होता है। गाडिय़ों से निकलने वाले धुएं व धूप आदि जो यात्रियों को झेलनी पड़ती है वह अलग। इतना ही नहीं तमाम लोग समय से कार्यालय नहीं पहुंच पाते, ऐसे लोगों को इस समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट की पड़ताल में ट्रैफिक कार्यालय से कुछ अहम बातें सामने आईं। सूत्रों के हवाले से मालूम चला कि विभाग द्वारा जिन स्कूलों की वजह से रोड पर जाम लगता है उनकी लिस्टिंग की गई है। इस लिस्ट में शहर के कुल पंद्रह स्कूलों का नाम बताया गया। हालांकि लिस्टिंग के बावजूद इन स्कूलों या जाम लगाने वाली गाडिय़ों के खिलाफ आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया। माना यह जा रहा कि अधिकारियों व जिम्मेदारों की अनदेखी भी इस जाम के पीछे की एक बड़ी वजह है।

जानिए कार्रवाई से क्यों भाग रहे अफसर
जाम की वजह बने स्कूलों की लिस्टिंग के बावजूद कोई लिखापढ़ी या कार्रवाई नहीं करने के पीछे ट्रैफिक पुलिस विभाग के सूत्रों द्वारा कुछ अहम बातें बताई गईं। उन बातों पर यकीन करें तो कहना था कि इनमें कई ऐसे स्कूल हैं जहां शीर्ष अफसरों व नेताओं एवं तमाम शहर के वीआईपी कल्चर वालों के बच्चे पढ़ते हैं। यही कारण है कि अधिकारी इस जाम व स्कूलों के खिलाफ कोई लिखापढ़ी करने से कतराते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि यदि वे जाम की वजह बने इन स्कूलों या सामने रोड पर खड़ी गाडिय़ों पर एक्शन लेंगे तो बड़े अधिकारी स्कूलों के दबाव में उन पर एक्शन ले सकते हैं। यदि ऐसा है तो मतलब यह कि अफसरों का डर और स्कूलों की मनमानी व पब्लिक की इस समस्या का कोई हल इस शहर में नहीं है।

इन कॉलेजों के सामने लगते हैं जाम
महर्षि पतंजलि विद्यामंदिर तेलियरगंज गेट के सामने लगता है तगड़ा जाम
बेली चौराहे पर महबूब अली इंटर कॉलेज की वजह से लगता है जाम
अर्नी मेमोरियल इंटर कॉलेज के चलते भी बेली चौराहे पर जाम
बीएचएस यानी ब्वायज हाईस्कूल के सामने पत्रिका रोड के सामने जाम
सेंट मेरी लोक सेवा आयोग व सेंट जोसफ कंपनी बाग गेट नंबर एक के सामने
सेंट जोसफ जूनियर कंपनी बाग गेट नंबर के सामने भी जाम की होती है समस्या
सेंट जोसफ सीनियर कंपनी बाग गेट नंबर एक के सामने, यहां भी लगता है जाम
बाल भारती निकट महादेवी वर्मा तिराहा व सेंट एंथोनी स्कूल बालसन चौराहे के पास भी लगता है जाम
इलाहाबाद पब्लिक इंटर कॉलेज चौफटका के पास भी जाम लगता है
मेरीवाना मेकर मिशन रोड पर भी लगने वाले जाम में परेशान होते हैं लोग
बिशप जानसन गल्र्स इंटर कॉलेज कचेहरी चौराहे पर जाम में फंसते हैं यात्री
गल्र्स हाईस्कूल एण्ड कॉलेज निकट लोकसवा आयोग के पास भी जाम में जूझते हैं लोग

अनदेखी जैसी कोई बात नहीं है। यह सच है कि जिन स्कूलों के सामने जाम अधिक लगता है उनकी एक लिस्ट तैयार की गई है। जल्द ही स्कूलों के जिम्मेदारों को लेटर भेजकर रोड पर अभिभावकों की पार्क हो रही गाडिय़ों को रोकने के निर्देश दिए जाएंगे।
अरुण कुमार दीक्षित, एसपी ट्रैफिक