प्रयागराज (ब्यूरो)। स्कूली बच्चों को ई-कॉमर्स के संबंध में उपभोक्ता शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) ने देशभर में बच्चों के बीच कार्यशालाएं आयोजित करने की पहल की है। पायलट परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों को चुना गया। प्रयागराज में यह अभियान जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल के विद्यार्थियों के बीच भारतीय लोक प्रशासन संस्थान दिल्ली और दिशा-दृष्टि संस्थान, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
ऑनलाइन खरीदारी के दौरान रहें सतर्क
नए कानूनों को लागू करने का समर्थन
विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव डॉ सिंह ने उपभोक्ता संरक्षण के नये कानूनो को लागू करने की आवश्यकता का समर्थन किया। उत्तर प्रदेश प्रबन्धक समिति के महामंत्री महेश त्रिपाठी इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति-चिन्ह भेंट किया। संचालन माधुरी श्रीवास्तव ने किया।