- 2020 में आयोग के उपसचिव ने लिखाया था मुकदमा, हिरासत में प्रबंधक का बेटा
PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से बीते साल आयोजित कराई गई सहायक अभियंता पद की लिखित परीक्षा में ओएमआर शीट बदलने के आरोपित स्कूल प्रबंधक के घर पर रविवार को छापेमारी की गई। पुलिस ने परिजनों से घंटों देर तक पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने प्रबंधक के बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
चार कापियों में हेराफेरी
थरवई एरिया के जेआरडी पाल इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां बीते साल 2020 में लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित कराई गई सहायक अभियंता पद की लिखित परीक्षा में ओएमआर शीट बदली गई। जिसको लेकर उपसचिव की तरफ से सिविल लाइंस थाने में स्कूल के प्रबंधक, कर्मचारी व अभ्यर्थी शरद यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि स्कूल प्रबंधक की मिलीभगत से ओएमआर शीट की चार कॉपियों में हेराफेरी की गई। जांच के क्रम में रविवार को सिविल लाइंस और थरवई पुलिस ने स्कूल प्रबंधक की तलाश में छापेमारी की। पहले प्रबंधक के घरवालों से घंटों देर तक सवाल जवाब किया गया और फिर उसके बेटे को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया। बेटा भी स्कूल का मैनेजमेंट संभालने में सहयोग करता है।
आरोपितों की तलाश में छापेमारी की कार्रवाई की गई। परिजनों से पूछताछ के साथ बेटे से पूछताछ की जा रही है।
रविन्द्र प्रताप सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर