प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले सिविल लाइंस एक होटल में रिंग सेरेमनी प्रोग्राम में जैकी गैंग लाखों की ज्वैलरी से भरा बैग चुरा ले गया था। रिंग सेरेमनी एक न्यायाधीश के भतीजी की थी। लिहाजा घटना की खबर सुनते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। दिन रात एक करके गैंग को पकड़ा गया। इसके बाद पता चला कि गैंग नैनी के चकरघुनाथ निवासी पंकज के यहां किराए पर रहता था। घटना के बाद पंकज कमीशन भी लेता था। छानबीन में पता चला था कि संरक्षणदाता पंकज सटोरियों का अड्डा चलाता है। गैंग को संरक्षण देने में नाम आया तो भाग गया। उस पर 25 हजार का इनाम था। अब उसकी हिस्ट्रीशीट भी पुलिस ने खोल दी है। इसके बाद गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि 25-25 हजार के इनामी गैंग के गुर्गे राजेंद्र कुमार, संगीता व सरगना की नानी बीना बाई का अब भी कुछ पता है।
गैंग को संरक्षण देने वाले शातिर के पंकज की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अब उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार