प्रयागराज (ब्यूरो)। सुल्तानपुर में दो मालगाडिय़ों की आमने-सामने टक्कर के बाद बाधित हुए अयोध्या ट्रैक का असर प्रयागराज तक पड़ा। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से तक वाली सरयू एक्सप्रेस और फैजाबाद पैसेंजर को रद करना पड़ा। इससे अयोध्या-प्रयागराज के बीच आवागमन करने वाले ट्रेन यात्री परेशान रहे। सबसे ज्यादा परेशानी फैजाबाद पैसेंजर के रद होने से हुई। इससे प्रयागराज संगम, प्रयाग, फाफामऊ, दयालपुर, मऊआइमा आदि रेलवे स्टेशन पर यात्री टिकट खरीदने के बाद ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बाद में उन्हें ट्रेन रद होने की सूचना मिली। बताया गया कि शुक्रवार को सभी ट्रेनें चलने लगेंगी।
टिकट का पैसा हुआ वापस
फैजाबाद पैसेंजर के 500 से ज्यादा टिकट बिके थे। ट्रेन रद होने के बाद सभी यात्रियों के टिकट के पैसे वापस कर दिए गए हैं। दिन में अयोध्या जाने वाली दोनों ट्रेनें फैजाबाद पैसेंजर और सरयू एक्सप्रेस का संचालन अप और डाउन लाइन दोनों पर नहीं हुआ। फैजाबाद पैसेंजर सुबह 6:30 बजे प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से चलती है और रात में 10:40 पर वापस आती है। सरयू एक्सप्रेस सुबह 8:50 पर प्रयागराज संगम आती है और यहां से शाम 6:20 पर रवाना होती है। गुरुवार को मनवर एक्सप्रेस नहीं चलती इसके कारण उस ट्रेन पर हादसे का असर नहीं पड़ा है।
ट्रैक दुरुस्त करने का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रयागराज संगम से चलने वाली दोनों ट्रेनों का संचालन अयोध्या रूट पर शुक्रवार से पुन: होने लगेगा।
अश्विनी श्रीवास्तव, एडीआरएम लखनऊ