प्रयागराज (ब्यूरो)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पूरे शहर में जगह जगह आयोजन किए गए। शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंप ने गांधी सभागार में चित्र पर माल्याार्पण करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
ईसीसी में सांसद रीता बहूगुणा जोशी ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में सुनील कुमार शुक्ला, प्रो एएस मोजेज, नरेंद्र शर्मा, डा.सूरज गुप्ता, डा.प्रियंका वेनी आदि उपस्थित रहे। एकता दौड़ की शुरुआत बीजेपी नेता अवधेश चंद्र गुप्ता ने की। इसके बाद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एयू के पूर्व विभागाध्यक्ष हेरम्ब चतुर्वेदी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा के निर्देशन में लोगों ने एकता दौड़ में सहयोग किया।
कार्यक्रम में मेयर गणेश केसरवानी, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह गौड़, डा.एलएस ओझा, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, आशीष द्विवेदी, राजेश केसरवानी, अनिल भट्ट आदि उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया। मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के लिए वैश्विक सोच रखते थे। उनके योगदार को भुलाया नहीं जा सकता है।
समाजसेवी प्रीतम पटेल के नेतृत्व में लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। समाजसेवी प्रीतम पटेल ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि सरदार ने देश की 563 रियासतों को एक करके देश को लोकतांत्रिक रूप से मजबूत किया।
कार्यक्रम में शम्भूनाथ पटेल, छात्रपाल सिंह पटेल, दीपक पटेल, रमेश कुमार पटेल, दीपक पटेल, रमेश कुमार रावत, सूरज पटेल, दिव्यांश पटेल, अशोक कुमार, राधे मोहन पटेल, कंचन सिंह, पिंटू, शनि आदि उपस्थित रहे।