देर शाम कोषागार पहुंचकर ग्रहण किया कार्यभार

प्रयागराज के नए डीएम संजय कुमार खत्री ने शनिवार देर शाम पदभार ग्रहण कर लिया। यहां आने के बाद वह सीधे कोषागार कार्यालय पहुंचे। यहां का चार्ज लेने के बाद वह कलक्ट्रेट कर्मचारियों संग मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने मातहतों को सख्त निर्देश दिए। इस बीच उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

वर्ष 2010 बैच के हैं आईएएस

वर्ष 2010 बैच के आईएएस संजय कुमार खत्री क्रिएटिव सोच के हैं। प्रयागराज से पहले वह गाजीपुर और रायबरेली डीएम रह चुके हैं। वर्तमान समय में उनकी पोस्टिंग जल निगम में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद थी। यहीं से उन्हें प्रयागराज जिले का शासन द्वारा डीएम की कमान सौंपी गई। शनिवार देर शाम वह प्रयागराज पहुंचे और कोषागार में चार्ज लिए। इस दौरान उनके साथ मुख्य कोषाधिकारी विवेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एमके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चार्ज लेने के बाद डीएम संजय कुमार खत्री कलक्ट्रेट कर्मचारियों के साथ मीटिंग किए। उन्होंने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन करें। शासन की मंशा और कानून एवं नियम के विपरीत कोई कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पब्लिक की हर शिकायत व समस्या का निस्तारण में विलंब अविलंब हो यही उनकी प्राथमिकता है।

फरियादी 'मित्र' से शादी से आए थे सुर्खियों में

नवागत डीएम संजय खत्री लकीर तोड़ने में भी यकीन रखते हैं। फरियादी से लव बाद उसके साथ रचाई गई शादी इस बात के उदाहरण हैं। राजस्थान के जयपुर निवासी डीएम संजय खत्री निकाय चुनाव पूर्व विजय लक्ष्मी से दिल्ली में सादगी पूर्ण शादी किए। बताते हैं कि सेलेक्शन से पूर्व संजय नई दिल्ली में परीक्षा की तैयारी करते थे। वहां कोचिंग क्लास में उनका आना जाना था। विजय लक्ष्मी भी वहीं आईएएस की तैयारी करती थीं। यहां अक्सर दोनों लोगों की मुलाकातें हो जाया करती थीं। इस बीच संजय का आईएएस में सेलेक्शन हुआ और वह ट्रेनिंग में चले गए। सेलेक्ट न हो पाने के कारण विजय लक्ष्मी गांव गाजीपुर चली गई। ट्रेनिंग बाद संजय गाजीपुर के डीएम बनाए गए। डीएम के पास गाजीपुर में विजय लक्ष्मी शिकायत लेकर पहुंची थीं। फरियादी विजय लक्ष्मी को देख दोनों की यादें ताजा हो गई। रायबरेली में डीएम रहते संजय ने विजय लक्ष्मी से दिल्ली में सादगी के साथ शादी रचाई।