- अक्टूबर में डेंगू बुखार तेजी से फैलने के आसार, चिकित्सकों ने किया सचेत
प्रयागराज
स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए भी विशेषज्ञों ने हथेली को सैनिटाइज करने के नियम बनाए थे। कुछ यही नियम सीजनल बीमारी व डेंगू बुखार पर भी लागू होता है। अक्टूबर की शुरुआत होने तक इन्हीं दोनों बीमारियों में तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है। इसलिए सफाई की आदत बीमारियों से काफी हद तक सुरक्षित रख सकती है।
चिकित्सकों का अनुमान है कि डेंगू बुखार प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह में पीक पर आता है। अक्टूबर में ही कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज होने का अनुमान है, हालांकि इसकी अभी वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह कहते हैं कि सीजनल बीमारियां दूषित खानपान से होती हैं। डेंगू भी कई दिन तक एक ही स्थान पर ठहरे पानी में मच्छरों के लार्वा पनपने से होता है। दो तीन दिन में कूलर के पानी बदले जाएं, गमले में पानी जरूरत से ज्यादा न भरा जाए और किसी पुराने बर्तन, टायर या अन्य पात्र में पानी न जमने दिया जाए तो मच्छरों के लार्वा पनपने का सवाल ही नहीं उठेगा। मलिन बस्तियों, घनी आबादी के बीच की स्थितियों को देखते हुए आनंद सिंह ने डेंगू बुखार तेजी से फैलने की आशंका जताते हुए सतर्कता बरतने को कहा है।
वहीं काल्विन अस्पताल के फिजीशियन डाक्टर संजीव यादव ने कहा कि लोग अपने शरीर, घर की स्वच्छता, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पौष्टिक खानपान पर ध्यान दें तो कोरोना या सीजनल बीमारियों जैसी किसी भी आफत से बचा जा सकता है।