प्रयागराज ब्यूरो । ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई नारी सुरक्षा पैड बैंक का लगातार 6 महीनो से सेनेटरी पैड वितरण और महावारी जागरूकता अभियान 4 गांवो में रविवार को संपन्न हुआ। रामदत्तपुर, किरांव, परतीपुर और बरियारापट्टी गांव में नारी सुरक्षा पैड बैंक मुहिम द्वारा नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण व माहवारी जागरूकता अभियान संपन्न हुआ। इस मुहिम के माध्यम से प्रत्येक गांव में 50-70 महिलाओ, बच्चियों को चिन्हित कर माहवारी संबंधित जानकारी दी गई।
अगले पांच गांव हुए चिंहित
इस दौरान सेनेटरी पैड के इस्तेमाल के तरीके, उससे होने वाले फायदे, सेनेटरी पैड का निपटान इत्यादि जैसी जानकारियां देकर प्रत्येक माह गांव गांव जाकर संस्था के सदस्यों द्वारा जागरूक किया गया। आज के कार्यक्रम में डॉ सूर्य भान कुशवाहा, एड। प्रदीप कुमार, रत्नाकर गुप्ता सितारा, रतना, रीता देवी, सुषमा देवी इत्यादि लोग जाकर ग्रामवासियों को जागरूक किया। चार महीनो में 6 महीने इस कार्यक्रम का पूर्ण होने के पश्चात अगले पांच गांवो को चिन्हित किया जा रहा जहा पर जुलाई नारी सुरक्षा पैड बैंक की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए संस्था के सदस्यों को जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। चार गांव में अभियान संपन्न होने पर सभी सदस्यों को बधाई दी गई।