प्रयागराज (ब्यूरो)। एक तो बेरोजगारी युवाओं को परेशान कर रही है, दूसरे आए दिन ऑनलाइन सिस्टम का धड़ाम हो जाना उनके लिए सिरदर्द बन चुका है£ इस बार मामला सेवा योजन पोर्टल की जगह लांच किए गए संगम पोर्टल का है£ यह पोर्टल लगातार युवाओं के लिए परेशानी पैदा कर रहा है£ इस पर ठीक तरह से ऑनलाइन पंजीकरण नही होने से बेरोजगारों को रोजगार हासिल करने में दिक्कत हो रही है मंगलवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में पार्टिसिपेट करने आए युवाओं के लिए यह पोर्टल फिर से परेशानी का सबब बन गया।
लगातार दूसरी बार झटका
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए बेरोजगारों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है£ अभी तक यह पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल से होता था£ लेकिन हाल ही में सरकार ने संगम पोर्टल लांच कर दिया है£ यह पोर्टल लगातार ठीक से कम नही कर रहा है£ इसकी वजह से पिछली बार को मिलाकर मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में भी युवा अपना पंजीकरण नही करा सके£ ऐसे में दो सौ पद के लिए आयोजित मेले में केवल 84 बेरोजगार ही मेले में पहुंचे थे£
हाथ से निकला बेहतर आफर
मंगलवार को आयेाजित रोजगार मेले में कुल छह कंपनियों ने प्रतिभाग किया। एक कंपनी ऑटो मोबाइल और मोबाइल पार्टस असेंबलिंग के लिए युवाओं को हायर करने आई थी। अन्य कंपनियोंं की तुलना इस कंपनी का सैलरी पैकेज सबसे अच्छा रहा। जहां अन्य कंपनियां युवाओं को महज 12000 प्रति माह का पैकेज दे रही थी। यह कंपनी युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान ही 16500 रू प्रतिमाह और पीएफ अलग से एडऑन कर दे रही थी£ इसी के साथ ओवर टाइम का भी ऑफर दिया गया था। पंजीकरण नही हो पाने से कई युवा इस कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यृ देने नही पहुंच सके
किस तरह की हो रही परेशानी
संगम पोर्टल को लेकर हो रही परेशानी को लेकर सेवा योजन कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि संगम पोर्टल पर पंजीकरण करने में युवाओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। पहले पंजीकरण सेवा योजन पोर्टल के माध्यम से किया जाता था मगर अब संगम पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा हैं। इस पोर्टल पर कंपनियां और उनके द्वारा दी जानी वाली सैलरी दोनों रजिस्ट्र्रड रहती है। इस पोर्टल के माध्यम से युवा अपनी पसंद की नौकरी चुन सकते हैं। मगर अभी यह पोर्टल ठीक ढंग से काम नहीं कर जिस वजह से युवाओं को इस पोर्टल पर रजिस्टे्रशन करने में समस्या हो रही हैं.अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पोर्टल की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में युवा अपना रजिस्टे्रशन कर सके। मेले में 51 बेरोजगारों का अलग अलग कंपनियों में चयन किया गया£
रोजगार मेले में नौकरी की तलाश में आया था। मोबाइल रिपेयरिंग कंपनी में इंटरव्यू दिया और सिलेक्ट भी हो गया। स्टार्टिंग में बेहतर सैलरी पैकेज मिल रहा है£ संगम पोर्टल पर पंजीकरण में दिक्कत का सामना करना पड़ा£
आयूष कुमार
इलेक्ट्रिकल टे्रड से आई टी आई कर चुका हूं। रोजगार मेले में इलेक्ट्रिकल ट्रेड की नौकरी के लिए आया था। मेरा तो संगम पोर्टल पर पंजीकरण हो गया लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस मेले में पार्टिसिपेट करने से वंचित रह गए£
अनुज पांडे
बीटेक कर चुका हूं। नौकरी के लिए जगह अप्लाई किया। मगर कहीं नौकरी मिली, तो रोजगार मेले में आया और मोबाइल रिपेयरिंग कंपनी के लिए अप्लाई किया। सिलेक्ट भी हो गया। पर बाहर भेज रहे थे इसलिए नौकरी छोड़ दी।
विवेक पांडे
एलएलबी ऑनर्स कर चुका हूं। इसके बाद भी नौकरी नहीं मिली। सेवा योजन कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में आया। यहां पर टेली कॉलिंग कंपनी में इंटरव्यू दिया और सिलेक्ट हो गया।
विपुल तिवारी