इंस्टा इलाहाबाद फोटोग्राफर समूह और एनसीजेडसीसी की ओर से आयोजित हुई तीन दिवसीय प्रदर्शनी
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इंस्टा इलाहाबाद फोटोग्राफर समूह और एनसीजेडसीसी के सहयोग ने 3 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी संगम फोटोफेस्ट 2021 का गुरुवार को आगाज हुआ। इस मौके पर एनसीजेडसीसी के डायरेक्टर प्रोफेसर सुरेश शर्मा ने किया.कार्यक्रम में इलाहाबाद की जानी मानी समाजिक कार्यकर्ता समीना नकवी भी मौजूद रही। प्रदर्शनी में 1200 से अधिक प्रविष्टियों में से चुनी हुई सर्वश्रेष्ठ 150 तस्वीरें प्रदर्शीत की गई हैं। इन्हें प्रयागराज और आस- पास के जिलों के फोटोग्राफरों द्वारा शूट किया गया है जिसमें ज्यादातर कॉलेज और स्कूली छात्र शामिल हैं।
दूसरे दिन आयोजित होगी वर्कशाप
प्रदर्शनी के आयोजकों में शामिल विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि दूसरे दिन यानी शुक्रवार को वर्कशाप का आयोजन किया गया है। जिसमें एवरह्यूज सिने स्टूडियो के सहयोग से स्टूडियो लाइटिंग के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी जाएगी। तीसरे दिन कुंभ के अनुभव पर एक पैनल चर्चा के लिए योजना बनाई गई है। जिसमें दुनिया भर के पैनलिस्ट शामिल होंगे। इसके बाद परिणाम की घोषणा और पुरस्कार वितरण समारोह होगा। उन्होंने बताया कि इंस्टा इलाहाबाद की स्थापना 3 साल पहले विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर की गई थी। जिसका उद्देश्य शहर के नवोदित फोटोग्राफरों के लिए एक मंच विकसित करना था। संस्था की ओर से अब तक करीब 30 फोटोवॉक और कार्यशालाओं का आयोजन किया है। उत्सव का आयोजन विशाल विश्वकर्मा, अर्जुन शुक्ला, प्रमिल द्विवेदी, हमांशु , आमिर,आदर्श और इंस्टा इलाहाबाद की कोर टीम के प्रयास शामिल है।