प्रयागराज ब्यूरो । देव दीपावली को यादगार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन संगम घाट लाखों दीपों से जगमगाएगा। आयोजन को बेहतर स्वरूप देेने के लिए शुक्रवार को डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ ने तमाम अधिकारियों के साथ संगम सभागार में बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि जिला प्रशासन के साथ अन्य विभागों और शहर के लोगों को भी कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा।

सभी घाटों पर लगाए जाएंगे नोडल

दीपों को अच्छे एवं व्यवस्थित ढंग से जलाने के लिए सेक्टर वार व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस के साथ सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मार्गों पर साइनेज तथा पार्किंग के प्रबंध के निर्देश दिए। कहा कि देव दीपावली पर्व पर मुख्य कार्यक्रम स्थल संगम क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य आयोजन होंगे। उन्होंने बिजली विभाग को देव दीपावली पर्व पर प्रकाश की व्यवस्था कराने, नगर निगम को साफ-सफाई एवं पानी के टैंकर, मोबाइल टायलेट की व्यवस्था करने को कहा। सभी घाटों के लिए नोडल अधिकारी भी नामित करने के निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिकारियों को देव दीपावली पर्व पर होने वाले कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए सौंपे गए दायित्वों को पूर्ण मनोयोग के साथ करने को कहा।

स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरुक

कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को महाकुंभ-2025 को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त, ग्रीन कुंभ बनाने के संबंध में जागरुक करने के लिए भी कहा। कार्यक्रम स्थल के पास मंच बनाने के लिए निर्देश दिए। महिला पुलिस कर्मिंयों की तैनाती के साथ अग्निशमन अधिकारी को दमकल वाहन की भी व्यवस्था के निर्देश दिए। सीडीओ गौरव कुमार, डीसीपी नगर अभिषेक भारती, एडीएम सिटी मदन कुमार भी मौजूद रहे।