टीजीटी परीक्षा के केएन काटजू कॉलेज के सेंटर में सेंधमारी की बना रहे थे प्लान
कीडगंज पुलिस ने गैंग के नौ गुर्गो को गिरफ्तार कर बरामद की फेक दस्तावेज
PRAYAGRAJ: अभ्यर्थी की जगह टीजीटी परीक्षा में बैठने से पहले साल्वर गैंग के नौ गुर्गे रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार किए गए गुर्गो में एक महिला भी शामिल है। सभी सिटी के केएन काटजू परीक्षा केंद्र के पास नेता नगर पार्क के पास सेंटर में प्रवेश का प्लान बना रहे थे। तलाशी में इनके पास से पुलिस को कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कूटरचित आधार कार्ड आदि मिले हैं। देर रात तक पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी रही। इसके पहले एक दर्जन से अधिक साल्वर एसटीएफ के हत्थे चढ़ चुके हैं।
बिहार से आए थे सभी साल्वर
टीजीटी परीक्षा को लेकर एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा फोर्स को अलर्ट किया गया था। जिस थाना क्षेत्र में सेंटर थे वहां के प्रभारियों को एक्टिव रहने व पैनी नजर रखने के निर्देश दिए थे। इसके अनुपालन में कीडगंज प्रभारी निरीक्षक रविवार को केएन काटजू परीक्षा केंद्र के पास पैनी नजर गड़ाए हुए थे। उन्हें मुखबिर ने खबर दी कि सेंटर के पास नेता नगर पार्क में कई लोग अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं। उनके पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी हैं। खबर मिलते ही फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने मौके से एक महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों में सनोज कुमार सिंह निवासी रसलपुरा थाना डोरीगंज जिला सारन बिहार, अरविन्द कुमार यादव निवासी जिन बलियाथाना मझौलिया जिला पश्चिमी चम्पारण बेतिया, अमनराज निवासी लकड़ी गांधी चौक थाना मुफ्फसिलपुर जिला सारन बिहार, अजीत कुमार निवासी धनधनाचक थाना नसीरपुरा जिला पटना बिहार, गुंजन कुमार निवासी मानूचक सूर्यगढ़ा थाना सूर्यगढ़ा जिला लखीसराय बिहार, चुन्नू कुमार राम निवासीगलौरा थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज, प्रिंस कुमार सिंह निवासी बेरुई थाना बनियापुर जिला छपरा सारण, विक्कू सिंह निवासी रसूलपुरा थाना डोरीगंज जिला छपरा बिहार और अमित कुमार निवासी कुनकुन सिंह लेन अशोक राजपथ थाना पिलगोहर जिला पटना बिहार शामिल हैं। तलाशी में इनके पास से पुलिस को दस ब्लूटूथ इयर बड माइक, 20 ब्लूटूथ डिवाइस बैट्री, 13 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की छायाप्रति, 14 कूटरचित आधार कार्ड, 18300 रुपये नकद मिले हैं। गिरफ्तार शातिरों से देर रात तक पुलिस पूछताछ में जुटी रही।
दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले यह सभी अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने का प्लान बना रहे थे। सूचना पर पकड़े गए कुल सल्वरों के पास से तलाशी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व फेक कागजात मिले हैं।
सुनील कुमार बाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक कीडगंज