प्रयागराज (ब्यूरो)20 जनवरी वीकंड डे है। इस दिन सिनेमा प्रेमी बड़ी संख्या में हाल में पहुंचते हैं। फिल्म वितरकों ने शुक्रवार का दिन अपनी मूवीज को रिलीज करने के लिए भी फिक्स कर रखा है। इस दिन टिकटों के रेट में किसी तरह की कटौती न तो मल्टीप्लेक्स करते हैं और न ही सिंगल विडो सिनेमा हाल के संचालक। लेकिन, इस वीकंड सिनेमा लवर्स डे होने के चलते पीवीआर सिनेमाज, आइनाक्स और सिनेप्लेक्स भी ऑफर में शामिल हो गये हैं। सिर्फ 99 रुपये में 'अवतार 2Ó से लेकर ब्रिक्शन और '²श्यम 2Ó तक देखने का मौका आफर कर रहे हैं। जिला मनोरंजन कर अधिकारी अरङ्क्षवद कुमार वर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को थिएटर में जाकर कोई भी मूवी सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं। खास बात यह भी है कि आपको इस रेट के ऊपर कोई जीएसटी भी पे नहीं करनी है। बता दें कि नेशनल सिनेमा डे पर भी मूवी 75 रुपये में दिखाई गई थी।

ऐसा कोई दिन मेरी जानकारी में नहीं था। पता चलते ही गुरुवार दोपहर को ही अवतार-दो के लिए आनलाइन बुङ्क्षकग करा लिया है। पूरे परिवार के साथ मूवी एंज्वॉय करने जाने का प्लान बनाया है।
मुरारी लाल

मैं तो परिवार के साथ दृश्यम-2 देखना चाहता था। कल तो बेहतर मौका मिल गया है। इतने कम रेट पर मूवी एंज्वॉय करने का ऑफर है वह भी वीकंड पर तो कैसे मिस कर सकता हूं।
रंजन द्विवेदी

वीकंड पर वैसे भी हम सिनेमा देखना प्लान करते हैं। सिनेमा पूरे सप्ताह वर्क के बाद रिलैक्स फील कराता है। इस वीकंड इतना शानदार ऑफर मिल जाएगा, ऐसा तो सोचा भी नहीं था।
आभा शर्मा

पता ही नहीं था कि सिनेमा लवर्स डे भी कुछ होता है। आज इंटरनेट से पता चला कि सर्च किया। पता चला कि मल्टीप्लेक्स में भी टिकट पर ऑफर है। कल का टिकट दोस्तों के साथ बुक करा लिया है।
प्रियंका

सभी शो चलेंगे
पीवीआर सिनेप्लेक्स के प्रबंधक पल्लव अग्रेजा ने बताया कि उनके सिनेप्लेक्स में चार और स्टार वल्र्ड मल्टीप्लेक्स में भी चार पर्दों पर फिल्में दिखाई जाती हैं। इनके अलावा पैलेस थियेटर सिविल लाइंस, मानसरोवर सिनेमाघर, पायल सिनेमाघर में फिल्में दिखाई जाती हैं। बताया कि सभी शो चलेंगे। पैलेस थियेटर के प्रबंधक ललित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले भी ऐसे अवसर आ चुके हैं जब फिल्में दिखाने के लिए टिकट दर घटाई गई थी।