प्रयागराज (ब्यूरो)। बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर दो अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। डीएम ने प्रत्येक प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कहा कि आप लोगो के पास प्रत्येक कार्यों की चेक लिस्ट होनी चाहिए तथा उसी के अनुरूप गुणात्मक सुधार आना चाहिए। यदि आप अच्छा कार्य करेंगे तो लोगो में एक अलग पहचान के साथ-साथ विश्वास कायम होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्साधिकारियों का प्रबंधन अच्छा होना चाहिए तथा आपके अधीन जो कर्मचारीगण है, उनकी परफार्मेंस पर भी ध्यान देना चाहिए। लापरवाही पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी बहरिया, सैदाबाद का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
टीके लगाने पर जोर
आरसीएच पोर्टल की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अगले बैठक तक प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए है। डीएम ने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराये जाने का निर्देश दिया है। वीसीजी, डिप्थेरिया, मीजल्स रूबेला का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के लिए कहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी नानक शरण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।