प्रयागराज ब्यूरो । स्क्रूटनी अनुभाग के सहायकों को अन्यत्र अनुभाग में स्थानांतरित करने के दिए निर्देश
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा और परिणाम-2023 में नए मानदंड स्थापित करने के बाद यूपी बोर्ड परीक्षाफल में विसंगति पर आई आपत्तियों के निस्तारण को पिछली बार की तरह लटकाना नहीं चाहता। इसी कारण बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों में संचालित परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल में आ रही आपत्तियों के निस्तारण की नियमित आनलाइन समीक्षा कर रहे हैं। क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी और प्रयागराज में निस्तारण की गति धीमी होने पर नाराजगी जताते हुए उप सचिव सहित 15 कर्मचारियों के वेतन रोकने से लेकर सहायकों को स्क्रूटनी अनुभाग से हटाने के आदेश दिए हैं।
वर्चुअल हुई समीक्षा
सचिव ने शनिवार को वर्चुअल समीक्षा में पाया कि स्क्रूटनी अनुभाग के सहायक, परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल में आई शिकायतों के त्वरित निस्तारण के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसके चलते शिकायतों का निस्तारण तेजी से नहीं हो पा रहा है। गोरखपुर, बरेली और मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में परीक्षाफल पर आ रही शिकायतों के निस्तारण का कार्य समीक्षा में संतोषजनक पाया गया। बोर्ड सचिव के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में कुल 158 शिकायतें मिली। इनमें से केवल 66 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है, जो कि आधे से भी कम है। इसी तरह प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में मिली 145 शिकायतों में से केवल 33 का निस्तारण किया जा सका है। इसे चिंताजनक स्थिति मानते हुए सचिव ने क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के हाईस्कूल/इंटरमीडिएट स्क्रूटनी अनुभाग के पांच कर्मचारियों के वेतन रोकने एवं उन्हें स्क्रूटनी अनुभाग से अन्यत्र अनुभाग में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के तीन उप सचिव, दो सहायक सचिव एवं हाईस्कूल/इंटरमीडिएट स्क्रूटनी अनुभाग के सहायकों का वेतन रोकने तथा इन सहायकों को अन्यत्र अनुभाग में स्थानांतरण करने के निर्देश दिए हैं।