प्रयागराज- ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल तीन दिन के प्रयागराज प्रवास के बाद शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इसके पहले उन्होंने गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर गंगा पूजन व संगम स्नान भी किया। शनिवार को मां बगलामुखी मंदिर में दर्शनलाभ लेने के बाद व्यापारी नेता लालू मित्तल समेत तमाम लोगों के बीच साइना ने लंबा समय बिताया।
प्रयाग में बिताए तीन दिन
पूरे विश्व में भारत का परचम लहराने वाली बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल सपरिवार प्रयागराज आई थीं। उन्होंने सेलिब्रिटी एस्ट्रालॉजर आचार्य विनोद कुमार ओझा के मार्गदर्शन में गुरु पूíणमा के पावन पर्व पर गंगा पूजन, संगम स्नान, प्रयाग दर्शन किया। इस अवसर पर आदि शक्ति मां बगलामुखी का तीन दिवसीय पूजन अर्चन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। शांतिपुरम स्थित आचार्य विनोदजी के आवास पर अलौकिक मां बगलामुखी के मंदिर का शनिवार को साइना ने दर्शन किया और दोपहर दो बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई।
चुनिंदा लोगों से मिली साइना
अपने प्रवास के दौरान साइना ने चुनिंदा लोगों से मुलाकात की और इसे अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम बताया। उनसे मिलने वालों में रजनीश पासी राजू पासी, किरण पासी, अरविंद ओझा, राजकुमार भारतीय आदि थे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष लालू मित्तल ने साइना नेहवाल को अंगवस्त्रम पहनाकर प्रयागवासियों की तरफ से स्वागत व अभिनंदन किया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला महिला अध्यक्ष श्वेता मित्तल ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।