प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के रसूलाबाद में संगम वाटिका से घाट तक सड़क चौड़ीकरण में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रविवार को शहर पहुंचे डिप्टी सीएम से पूरे मामले की लिखित शिकायत की गई। चौड़ीकरण कार्य करवा रहे जेई व ठेकेदार द्वारा लगाए गए कर्मियों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले को संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जांच कराकर कार्रवाई के आश्वासन दिए हैं।

जानिए किसने और क्या की शिकायत
महानगर उपाध्यक्ष पि.मो। भाजपा प्रयागराज, काशी अविनाश कुमार निषाद द्वारा डिप्टी सीएम को प्रार्थना पत्र दिया गया। दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया कि रसूलाबाद संगम वाटिका से घाट तक रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। आरोप लगाया कि कार्य करा रहे जेई हासमी और ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा पक्षपात किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन पर धन वसूली व जातिगत भेदभाव के भी आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम को बताया कि जेई के द्वारा इस रोड पर कई जगह सपाइयों के मकान को बचाते हुए सड़क के दूसरी ओर ज्यादा मकान तोड़े गए हैं। उसके द्वारा किए जा रहे पक्षपात व इस हरकत का विरोध करने पर पूरे मकान को ध्वस्त कराने की धमकी जेई द्वारा दी जाती है। दिए गए प्रार्थना पत्र में कहां पर घर व मार्केट बचाईं गई और कहां अधिक तोड़ा गया, इस तमाम बातों का सिलसिलेवार जिक्र है। मामले की शिकायत को डिप्टी सीएम के द्वारा गंभीरता से लिया गया। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषितयों पर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।