- एक घंटे तक बाधित रहा बसों का संचालन, यात्री हुए परेशान

PRAYAGRAJ: रविवार शाम सिविल लाइंस बस अड्डे पर रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। इससे नाराज कार मालिक बस ड्राइवर और कंडक्टर को थाने ले जाने लगे। यह बात रोडवेज के दूसरे कर्मियों को पता चली तो नाराज हो गए और बसों को सिविल लाइंस बस अड्डे पर ही खड़ा कर दिया। इससे घंटों बसों का संचालन बाधित रहा और मजबूर यात्री बारिश में भीगते रहे। अंत में स्थानीय पुलिस के दखल से मामला शांत हो सका।

इधर-उधर भागते रहे लोग

रविवार शाम को एसी जनरथ बस लखनऊ अवध डिपो से चलकर सिविल लाइंस डिपो जैसे ही पहुंचने वाली थी वैसे ही कुछ दूरी एक प्राइवेट कार से टकरा गई। कार जिले के बाहर तैनात एक दरोगा बताई गई। कार में खरोच देखकर दरोगा भड़क गए। बस ड्राइवर को नीचे उतार थाने ले जाने का प्रेशर बनाने लगे। काफी देर चले नोंकझोंक की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ड्राइवर को बैठाकर थाने ले जाने लगे। यह खबर जैसे ही डिपो के अन्य कर्मचारियों को मिली तो डिपो पर कर्मचारियों ने बसों का संचालन रोक दिया। जिससे तकरीबन एक घंटे दस मिनट तक बसों का संचालन बाधित रहा।

पुलिस के छूट गए पसीने

उस दौरान बारिश हो रही थी। जिससे बस पकड़ने डिपो पहुंचे यात्रियों को भीगते हुये इधर-उधर भागते नजर आए। देखते ही देखते डिपो पर कर्मचारी व पब्लिक की भारी भीड़ जुट गई। बसों का संचालन रोकने से पुलिस के पसीने छूटने लगे। जिसके कारण पुलिस को ड्राइवर को छोड़ते हुये मामले को शांत कराना पड़ा। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि अगर बस से एक्सीडेंट हुआ मुकदमा दर्ज करा दें। लेकिन दरोगा पांच हजार रुपये मांगने का दवाब बना रहे थे।

गोरखपुर के लिए बस पकड़ना है। लेकिन एक घंटे तक वेट करना पड़ा। कर्मचारियों द्वारा तो पहले न चलने की बात बताई गई। जिससे दिल की धड़कन बढ़ गई। बारिश में भीगना तक पड़ा।

राजेश, यात्री

जौनपुर जाना था लेकिन यहां पर हंगामा देखकर रुकना पड़ा। काफी समय खराब हो गया। एक घंटे के बाद संचालन शुरू हुआ है और अब घर के लिए रवाना होंगे।

गोविंद

लखनऊ जाने के लिए बस में बैठ गया था लेकिन अचानक कह दिया गया कि बस अभी नही जाएगी। प्राइवेट से जाते तो पैसा अधिक लगता। ऐसे में काफी इंतजार करने के बाद अब जाने का संयोग बना है।

सरोज

लखनऊ अवध डिपो की एसी बस से एक प्राइवेट कार से टककर हो गई थी। कार चालक पैसे की मांग कर रहा था। न देने पर ड्राइवर को थाने ले जाने का दबाव बना रहे थे। इस पर ड्राइवर और कंडक्टर सब नाराज हो गए और बस का संचालन रोक दिया गया।

सीबी राम वर्मा, एआरएम सिविल लाइंस बस अड्डा