प्रयागराज ब्यूरो, त्रिवेणी नगर थाना नैनी निवासी आकांक्षा चौरसिया को सोमवार को दोपहर प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उनके पिता राजेन्द्र कुमार चौरसिया ने 108 एंबुलेंस को फोन किया।
करीब 15 मिनट बाद एंबुलेंस आकांक्षा के घर पहुंच गयी उसे एम्बुलेंस से लेकर जिला महिला चिकित्सालय जा रहे थे। घर से जाते समय सिविल लाइन के पास आकांक्षा को प्रसव पीड़ा बढ़ गई तब 108 एंबुलेंस के ईएमटी संदीप सिंह और पायलट सुरेश कुमार ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक लिया अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए संदीप सिंह ने घर की एक महिला के सहयोग से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया बाद में महिला को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है।