500
वर्ग गज जमीन पर सद्दाम व उसके भाइयों ने किया था निर्माण
04
करोड़ रुपये बिल्डिंग की आंकी गई अफसरों द्वारा कीमत
03
जेसीबी लगाकर दोपहर से शुरू हुआ ध्वस्तीकरण
अतीक के बेहद करीबी गुर्गो की इमारत पर पीडीए द्वारा चलाई गई जेसीबी
धूमनगंज पोंगहट पुल के पास स्थित इमारत में आगे थी दुकानें पीछे था आवास
PRAYAGRAJ: अतीत में माफिया अतीक अहमद के साथ रहे गुर्गे कानून के डंडे से इन दिनों कराह रहे हैं। रविवार को पीडीए द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई की गई। धूमनगंज में पोगहट पुल के पास स्थित कामर्शियल और रेजीडेंसियल बिल्डिंग ढहा दी गई। यह बिल्डिंग माफिया अतीक के बेहद करीबी रहे सद्दाम और उसके भाइयों की थी। बिल्डिंग उस वक्त बनाई गई थी जब अतीक व उसके गैंग के सितारे बुलंद थे। गुनाहों की फेहरिश्त बढ़ती गई और गैंग से जुड़े लोगों के अच्छे वक्त घटते गए। सूबे का निजाम बदला तो माफियाओं के ऊपर कानून का हथौड़ा चटकने लगा। जिले में अब तक आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक सहित उनके गुर्गो के कुल 49 मकान को पीडीए ढहा चुका है।
भाईयों ने मिलकर बनाया था मार्केट
दोपहर करीब 12 बजे पीडीए के अफसर टीम के साथ धूमनगंज थाने पहुंचे। यहां से फोर्स के साथ पूरी टीम पोंगहट पुल के पास सद्दाम की बिल्डिंग के पास जा पहुंचे। देखा गया कि बिल्डिंग के आगे कई दुकानें बनी हुई थीं। जबकि पीछे साइड आवास बनाया गया था। दुकान व आवास को खाली करने के निर्देश अफसरों द्वारा दिए गए। आधे घंटे में बिल्डिंग को खाली कराई गई। यह देख पड़ोस लोगों की तमाशबीन बन गए। क्योंकि जिस बिल्डिंग की तरफ कोई घूरने की हिमाकत नहीं करता था। उसे ढहाने के लिए जेसीबी खड़ी थी। बिल्डिंग के खाली होते ही कार्रवाई शुरू हुई। अफसरों के निर्देश पर जेसीबी बिल्डिंग की दीवार को ढहाना शुरू कर दी। शाम पांच बजे तक पूरी ईट उखाड़कर करोड़ों की इस बिल्डिंग को खंडहर में तब्दील कर दिया गया। पीडीए अफसरों द्वारा दावा किया गया कि वह जमीन की जांच भी कराई जाएगी। बिल्डिंग को ढहाने की वजह उनके द्वारा नक्शे का पास न होना बताया गया। कहना था कि इस बिल्डिंग को पीडीए से बगैर नक्शा पास करवाए बनाया गया।
किस पर दर्ज हैं कितने मुकदमें
पुलिस अफसरों द्वारा बताया गया कि सद्दाम पुत्र अब्दुल रहीम निवासी पोंगहट पुल बम्हरौली के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे धूमनगंज में दर्ज हैं।
सद्दाम के भाई मो। अकरम के विरुद्ध सात आपराधिक मुकदमें हैं, इनमें हत्या व हत्या के प्रयास और लूट भी शलि है
तीसरे भाई अफजल के खिलाफ धूमनगंज थाने में कुल चार आपराधिक केस दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, एससीएसटी जैसी धाराएं शामिल हैं
ढहाई गई बिल्डिंग सद्दाम और उसके भाइयों द्वारा बगैर नक्शे के बनाई गई थी। सद्दाम सहित उसके तीन भाइयों पर आपराधिक मुकदमें हैं। वह माफिया अतीक के बेहद करीबी भी हैं।
आलोक पांडेय, जोनल अधिकारी पीडीए