प्रयागराज (ब्यूरो)। बकरीद पर ईदगाह में नमाज पढऩे के लिए दूर-दूर से नमाजी पहुंचे। चौक जामा मस्जिद में दो बार जमात का इंतेजाम किया गया ताकि सड़कों पर नमाज न हो। वहीं, चक शिया जामा मस्जिद में इमाम ए जुमा वल जमात सय्यद हसन रजा जैदी, शाह वसीउल्ला मस्जिद में मौलाना अहमद मकीन, दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद में मौलाना शमशेर आजम, मस्जिद काजी साहब बख्शी बाजार में मौलाना सैय्यद शजान हैदर रिजवी, करैली वीआइपी कालोनी में हौजाए इलमिया जमीयतुल अब्बास में मौलाना कल्बे अब्बास ने परंपरा के अनुसार नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद हजरत इब्राहीम और हजरत इस्माइल की सुन्नत पर अमल करते हुए घरों में जहां बकरों,भेड़ो व दुम्बे को राहे खुदा में कुर्बान किया। उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै। मो। अस्करी, शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के किताब अली, हसनी हुसैनी फाउंडेशन के सरबराह वजीर खां, समाजसेवी शाहिद प्रधान आदि ने ईद उल अजहा के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
-------------
सक्रिय रहे अधिकारी
बकरीद पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सक्रिय रहे। चौक, ईदगाह, करेली, अटाला, नूरुल्ला रोड, कीडगंज, शिवकुटी, हटिया, शीशमहल, दरियाबाद, खुल्दाबाद, धूमनगंज आदि मोहल्लों में रविवार भोर से ही पुलिस और पीएसी के जवानों को जगह-जगह तैनात कर दिए गए। डीएम संजय खत्री, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पैदल मार्च करते रहे। लोगों से मिल-जुलकर बकरीद मनाने का आह्वान किया।