प्रयागराज (ब्यूरो)।दारागंज मोरी के पास शिव कुमार गुप्ता का मकान है। बताते हैं कि परिवार प्रथम तल के तीन कमरों में रहता है। मंगलवार शाम लगभग चार बजे एक कमरे में आग लग गई। यह देख घर के अंदर रहे लोग सहम गए। सभी शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। उनकी गुहार सुनकर पड़ोस के लोग भी दौड़ पड़े। चूंकि कमरों में गृहस्थी के सारे सामान रखे हुए थे। लिहाजा आग देखते ही देखते तीनों कमरों में फैल गई। तब तक लोग सूचना पुलिस को दे चुके थे। पुलिस की सूचना पर माघ मेला से दो छोटी एवं एक बड़ी फायर टैंक व एक बुलेट बाइक संग जवान पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। तब तक सिविल लाइंस फायर स्टेशन से टीम के साथ अग्निशमन अधिकारी भी जा पहुंचे। करीब आधे घंटे में जवान आग बुझा लिए मगर तब तक तीनों कमरे का सामान जलकर राख हो चुका था। सर्दी के मौसम में आग की घटनाओं के पीछे फायर अधिकारी खास वजह बता रहे हैं। जिस पर लोगों को गौर करने की जरूरत है।
आग से बचाएंगी यह आम बातें
अधिकारी कहते हैं कि ठंड के मौसम में आग से और भी सतर्क रहने की जरूरत है
क्योंकि लोग ब्लोवर से लेकर रूम हिटर तक चलाते हैं ऐसे में पुरानी वायरिंग पर लोड पड़ता है
लोड पुराने तार बर्दाश्त नहीं कर पाते और उनमें अंदर ही अंदर स्पार्क शुरू हो जाता है
यह स्पार्क शार्ट सर्किट का कारण बनता है और लोगों के घरों में आग लग जाती है, दूसरी वजह इनवर्टर की बैट्री भी है
अफसर कहते हैं कि आम तौर पर लोग इनवर्टर लगाने के बाद सिर्फ यूज ही करते हैं उसे चेक नहीं कराते
जबकि कम से कम हर दूसरे तीसरे महीने इनवर्टर की बैट्री का पानी और तार अदि चेक कराते रहना चाहिए
बैट्री का पानी खत्म होने से वह तेजी से गर्म हो जाती है, इससे बैट्री के ब्लास्ट होने या हिटिंग के चलते स्पार्क होता है
यह भी स्थिति घरों या दफ्तरों में आग की एक बड़ी वजह बन जाती है, फिर भी लोग इन बातों पर गौर नहीं करते
02
जनवरी को सुलेमसराय स्थित प्रदीप ट्रेडर्स की बिल्डिंग में बेसमेंट स्थित गोदाम में आग लगी थी। गोदाम में रखे रजाई, गद्दे व फॉम एवं रुई आदि जलकर राख हो गए थे। लाखों का नुकसान हुआ था। आग इतनी भयानक फैली हुई थी उसे बुझाने में छह टैंकर लगाना पड़ा। इतना ही नहीं जेसीबी से दीवार तक तोडऩी पड़ गई थी।
14
जनवरी को अल्लापुर बाघम्बरी गद्दी के पास संगम अपार्टमेंट स्थित चौथे फ्लोर पर फ्लैट नंबर 401 में आग लगी थी। इस घटना में कुल नौ लोगों को फायर कर्मचारियों ने सुरक्षित बचा लिया था। मगर आग बुझाने तक गृहस्थी पूरी जलकर राख हो गई थी। यहां भी आग की वजह अधिकारियों द्वारा शार्टसर्किट ही बताई गई थी।
लोगों को चाहिए कि बताए गए सतर्कता के उपायों को अपनाएं। ताकि आग की घटनाओं से बचा जा सके। छोटी-छोटी बातों की उपेक्षा नहीं की जाय तो आग से की घटना से बच कसते हैं
नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी
अग्निशमन अधिकारी सिविल लाइंस