बैरहना चौकी के पास रोड पर जाम लगाकर पब्लिक ने की गिरफ्तारी की मांग
दीपावली के दिन दरवाजे से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में की गई थी पिटाई
बवाल और भारी हंगामा के चलते बुलानी पड़ी पीएसी
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर स्थित बैरहना चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही अविवाहित रितेश साहू का पैतृक घर है। इस मकान में वह बड़े भाई रवि साहू व मां लक्ष्मी देवी एवं भाभी सहित अन्य के साथ रहता था। कुछ वर्ष उसके पिता चंद्रमोहन की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति बिगडऩे लगी। भाई का एक हाथ डैमेज है, लिहाजा परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी रितेश पर आ गई थी। बहन रीना साहू शादी के बाद ससुराल चली गई थी। रितेश शादी विवाह या फंक्शन में डीजे ऑपरेट का काम किया करता था। इसी से होने वाली आय के जरिए उसके परिवार का भरण पोषण हुआ करता था। बताते हैं कि दीपावली पूर्व उसके दादा के बेटे की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। रितेश उसके तीमारदारी के लिए कई दिनों से लखनऊ में ही था। दीपावली पर्व की वजह से वह लखनऊ हॉस्पिटल से घर 23 अक्टूबर को घर आया था।
एसआरएन हॉस्पिटल में था एडमिट
बैरहना में रितेश के घर से सटे हुए एक दूसरे मकान में इलेक्ट्रानिक आइटम की दुकान है। बताते हैं कि दीपावली के दिन 24 अक्टूबर को दुकान में तमाम लोग खरीदारी करने आए थे। वह रितेश के दरवाजे तक गाडिय़ों को पार्क करके खरीदारी में मशगूल हो गए। इस बीच रितेश पहुंचा और दरवाजे तक लगी कार व बाइक को साइड लगाने के लिए दुकानदार से कहा। उसकी इसी बात को लेकर दीपावली के दिन विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि देखते ही देखते पड़ोसी दुकानदार रितेश पर हमला कर दिया। हमले की वजह से उसे गंभीर चोटें आई थी। यह देखते हुए पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। हॉस्पिटल में सोमवार को रितेश ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। आक्रोशित परिवार व मोहल्ले के लोग बैरहना में ही रोड पर जाम लगा दिए। करीब घंटे भर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर वह हंगामा करते रहे। बात मालूम चली तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अफसरों द्वारा सभी को समझाबुझा कर शांत कराया गया। इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
सीढ़ी लगाकर आरोपित के घर पहुंची पुलिस
रितेश की मौत के मामले में आरोपितों खुद को अंदर से घर में बंद कर लिए थे। उधर नाराज लोग अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने की जिद पर अड़े थे। ऐसे में
पुलिस को सीढ़ी लगाकर आरोपितों के प्रथम एवं सेकंड फ्लोर तक पहुंचना पड़ा। काफी जद्दोजहद व प्रयास के बाद किसी तरह आरोपित के घर का दरवाजा खुला। इसके बाद पुलिस घर में रही महिलाओं को लेकर थाने गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रकरण में मारपीट का एक मुकदमा उसी दिन लिखा गया था जब घटना हुई थी। कुछ आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राममूर्ति यादव, थाना प्रभारी कीडगंज