प्रयागराज ब्यूरो ।एयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.विक्रम के एक ट्वीट पर बवाल मच गया है। एक्स पर असिस्टेंट प्रोफेसर ने राम और कृष्ण पर आपत्ति जनक टिप्पणी की है। इसकी जानकारी होने पर विहिप, बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच ने संयुक्त रूप से कर्नलगंज थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है।
मामले में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक आचार्य राजेश त्रिपाठी ने कहा कि एयू जैसे शैक्षिक संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा हिंदुओं के आराध्य राम और कृष्ण पर ओछी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता है। एयू में ऐसे शिक्षकों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। एयू के शिक्षक पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
विहिप के जिला संयोजक शुभम ने कहा कि भारतीय संविधान में सबको अपनी अभिव्यक्ति का अधिकार है। मगर एयू के शिक्षक इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। शिक्षक की टिप्पणी से सामाजिक सौहार्द पर असर पड़ता है। शिक्षक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। शिक्षक की सोशल मीडिया पर हिंदुओं के आराध्य पर टिप्पणी बेहद निंदनीय है। शिक्षक को अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। शिक्षक को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे शैक्षिक व्यवस्था में अराजकता का माहौल बने।