प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज। उन्नाव जिले में बस और टैंकर की टक्कर में 18 यात्रियों की मौत के बाद यहां भी बसों की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रदेश भर में अवैध बसों पर कार्रवाई के शासनादेश के बाद यहां आरटीओ कार्यालय के अफसर सोमवार को दिन भर बसों की तलाश में लगे रहे। आरटीओ कार्यालय के अफसरों ने दस बसों पर कार्रवाई की है। जिसमें से एक बस को जार्जटाउन थाने में सीज कराया गया है।
उन्नाव में हुई घटना के बाद यहां भी अफसर एक्टिव हुए हैं। सोमवार को एआरटीओ ने प्रयागराज से बाहर जाने वाली बसों की चेकिंग की। इस दौरान एक बस के कागजात में कमी पाए जाने पर उसे जार्जटाउन थाने में सीज करा दिया। जबकि छह बसों का चालान किया गया। इसके अलावा तीन बसों को सिविल लाइंस रोडवेज बस अड्डे के अंदर बंद कराया गया।

स्कूली बसों को किया चेक
एआरटीओ अल्का शुक्ला ने सोमवार को स्कूली बसों को चेक किया। बिना फिटनेस चल रही चार बसों को सीज किया गया, जबकि सात बसों का चालान किया गया।

उन्नाव में हुई घटना को लेकर यहां भी सोमवार को यात्री बसों को चेक किया गया। साथ ही स्कूली बसों का चेकिंग अभियान जारी है। कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।
अल्का शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन