प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दिन अच्छे थे तो माफिया अतीक अहमद ने साम्राज्य फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। जिस जमीन या मकान पर उन्होंने नजर डाल दिया वह उनकी हो गई। इसी रौब और खौफ के बूते अतीक अकूत दौलत और सम्पत्ति का मालिक बन गया। उसके फोन तो दूर नाम मात्र सुनकर लोगों की रूह कांपने लगती थी। माफिया अतीक के नाम पर उसके गुर्गे जुल्म की इंतहा पार करने लगे। क्या भाई या गुर्गे सभी उस वक्त साउथ मूवी के किसी विलेन से कम नहीं थे। जब जहां और जिस चीज को चाहे उसे अपना बना लेते थे। अतीक के रौब और खौफ के आगे कोई जुबान खोलने की हिम्मत नहीं करता था। अतीक व उसके गैंग के गुर्गे शायद यह भूल गए थे कि ऊपर वाले के यहां देर है, अंधेर नहीं। शायद लोगों की बददुआएं अतीक अहमद व उसकी फेमिली के लिए मुसीबत बन गईं। सूबे का निजाम बदला और अतीक के सितारे गर्दिश में आ गए। सरकार द्वारा अतीक अहमद जैसे माफियाओं के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम छेड़ दी गई। आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहम के अपराध का ब्योरा कलेक्ट किया गया।

96 आपराधिक केस दर्ज हैं अतीकपर
03 गाटा में मौजूद कीमती जमीन की कुर्की
76 करोड़ आंकी गई कुर्क जमीन की कीमत
04 लोग अतीक सहित बंद हैं जेल में

घर पर भी चल चुका बुलडोजर
बनाई गई सूची में अतीक के खिलाफ 96 आपराधिक मुकदमों का रेकार्ड देख बड़े-बड़ों का माथा चकरा गया। ताबड़तोड़ अतीक अहमद व उसके गुर्गों के सपनों पर बुल्डोजर गरजने लगा। अपराध से कमाई व बनाई गई सम्पत्ति एवं आलीशान इमारतों पर बुलडोजर चलते देख न सिर्फ अतीक व उसकी फेमिली बल्कि गुर्गे भी चीख पड़े। हालांकि माफिया अतीक अहमद पिछले कई वर्षों से जेल में गुनाहों की सजा काट रहे हैं। बावजूद इसके उसके द्वारा अपराध के बूते बनाई गई सम्पत्तियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अतीक अहमद खुद के साथ पत्नी व बेटों एवं रिश्तेदारों के नाम भी प्रॉपर्टी बना रखा था। छानबीन के बाद बुधवार को जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा अतीक अहमद की 76 करोड़ की जमीन कुर्क की गई। कुर्क की गई उसकी यह जमीन अधिकारियों द्वारा धूमनगंज थाना के शाहा उर्फ पीपलगांव, अकबरपुर मीरजापुर तहसील सदर और इसी तहसील के रहीमाबाद गांव स्थित है। अतीक की कुर्क की गई यह सम्पत्ति अब तक की एक बार में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

सलाखों में पीछे हैं यह चारों
अपराध और गुनाहों का परिवार इस कदर असर पड़ा कि अतीक की पूरी फैमिली आज शायद अफसोस कर रही होगी। खुद माफिया अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में गुनाहों की सजा काट रहे हैं। उसके आईएस 227 गैंग का सेकंड मैन कहा जाने वाला भाई अशरफ बरेली जेल में है। हाल ही में उसका छोटा बेटा अली अहमद 50 हजार रुपये का इनाम कोर्ट में 30 जुलाई को सरेंडर किया था। इसके बाद न्यायिक हिरासत में उसे नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया। मंगलवार 23 अगस्त को दो लाख रुपये का इनामी वांटेड उसका बेटा उमर भी लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उमर पिछले कई वर्षों से अंडर ग्राउंड चल रहा था।

गैंगेस्टर एक्ट के तहत मजिस्ट्रेट के आदेश पर माफिया अतीक अहमद की जमीन को कुर्क किया गया। इस जमीन की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये है। कुर्क की गई जमीन को वह अपराध से अर्जित धन से बनाया था।
दिनेश सिंह एसपी सिटी