प्रयागराज (ब्यूरो)।एमएलएन मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अब पठन पाठन में ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। बुधवार को हुई उप्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में चार साल पहले बढ़ाई गई 50 सीटों का नोटिफिकेशन कर दिया है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज को 60 करोड़ रुपए का बजट भी प्राप्त हो गया है। इस रकम से कई निर्माण किए जाएंगे, जिससे एमबीबीएस छात्रों को काफी सहूलियतें मिलेंगी। लंबे समय से कॉलेज को इस नोर्टिफिकेशन का इंतजार हो रहा था। जिसे बुधवार की बैठक में हरी झंडी दे दी गई है।

सीटें बढ़ी लेकिन नही थी सुविधाएं

चार साल पहले मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 से बढ़ाकर सीटों की संख्या 200 कर दी गई थी। छात्र बढ़ जाने से सुविधाओं की डिमांड भी हो रही थी। लेकिन इसके लिए बजट पास नही हुआ था। यह चालीस फीसदी बजट बुधवार को कैबिनेट की बैठक में 50 सीटों का नोटिफिकेशन होने के बाद मेडिकल कॉलेज को प्राप्त हो गया। हालांकि इससे पहले बढ़ी हुई सीटों पर किसी तरह से छात्रों को पढ़ाया जा रहा था।

अगले साल है एनएमसी का दौरा

नियमानुसार जब मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़ाई जाती है तब उसके हिसाब से संस्थान के पठन पाठन की सुविधाओं का भी मानक तय किया जाता है। इनकी मानीटरिंग के लिए अगले साल एनएमसी की टीम कॉलेज का दौरा करने आ रही है। इसके पहले तमाम निर्माण कार्यों को मेडिकल कॉलेज को पूरा कराना होगा। इनमें थिएटर, लैब, लेक्चरर हाल, सेमिनार हाल और तमाम महंगे उपकरण शामिल हैं। इनकी लंबे समय से छात्रों को जरूरत थी।

बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बढ़ी हुई सीटों का नोटिफिकेशन हो गया है। हमें 60 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है। जिसके जरिए एमबीबीएस कोर्स में पठन पाठन की सुविधाओं को मानक के अनुसार बढ़ाया जाएगा।

प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज