प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। हत्या, लूटपाट और रंगदारी वसूले वाले गिरोह के एक मेंबर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर अपराधी पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसकी एसटीएफ सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एसटीएफ ने आरोपित को प्रतापगढ़ के बाघराय थाना एरिया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। इस गिरोह के कई सदस्य जेल भेजे जा चुके हैं।

गैंग बनाकर करते थे वारदात

प्रतापगढ़ के बाघराय थाना एरिया के पचमहुुआ का रहने वाला पंकज मिश्रा हत्या, लूटपाट और रंगदारी वसूलने का गिरोह चलाता है। 18 नवंबर 2022 को पचमहुआ के महेश पाल की हत्या की गई थी। इस मामले में गैंग का सरगना पंकज मिश्रा, रमेश पाल और सुनील यादव पकड़ा गया गया था। सुनील यादव निवासी निवासी पचमहुआ थाना बाघराय जेल से छूट कर आया तो उसने रंगदारी वसूलना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगेस्टर का केस बढ़ा दिया। इसके बाद पच्चीस हजार रुपये इनाम भी घोषित कर दिया।

एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

एसटीएफ के इंस्पेक्टर जेपी राय ने सुनील यादव को गिरफ्तार करने के लिए दारोगा धर्मेंद्र सिंह, सिपाही प्रभंजन पांडेय, सुनील कुमार, प्रवीण जायसवाल, रामलखन पाल की टीम बनाई। एसटीएफ टीम को जानकारी मिली कि गैंगेस्टर सुनील यादव बाघराय थाना एरिया के फूलपुर मोरी चौराहा के पास है। एसटीएफ ने घेराबंदी करके सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया। सुनील यादव को बाघराय थाने में दाखिल किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

बाघराय एरिया का रहने वाला सुनील यादव गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उसके ऊपर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने सुनील यादव को गिरफ्तार किया है। उसे जेल भेज दिया गया है।

जेपी राय, इंस्पेक्टर एसटीएफ