प्रयागराज ब्यूरो । करेली निवासी राना परवनी पत्नी उमैर जाफर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बैंक की तरफ से उनको क्रेडिट कार्ड दिया गया था। उनके मोबाइल पर एक अज्ञात महिला को फोन आया उसने कहा कि आपने क्रेडिट कार्ड लिया है। काल पर क्रेडिट कार्ड से संबंधित बात करते-करते उसने फोन हैक कर लिया। कुछ ही देर पीडिता के मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आने लगा। पीडिता ने तत्काल कार्ड ब्लाक कर दिया। लेकिन तबतक खाते से 155288 रुपये कट चुके थे। करेली पुलिस साइबर अपराध का केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है। पुलिस के साइबर एक्सपर्ट की माने तो पीडि़ता ने शातिरों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक की। जिसके बाद इनका स्क्रीन शेयर हो गया। यह जो भी अपने मोबाइल पर करती या ओटीपी व पासवर्ड डालता है। वह सभी चीजें शातिरों को नजर आ जाती है। जिसके जरिए उन्होंने फ्रॉड किया है।

बढ़ रहे केस, जागरूकता की जरूरत
साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी बताते है कि लंबा अमाउंट है। जिसकी विवेचना साइबर थाने की टीम भी हैंडल कर रही है। ऐसे में लोगों को सर्तक होकर नेटबैकिंग या फिर किसी लिंक पर क्लिक करने की जरूरत है। लेकिन लोग थोड़े से लालच के चक्कर में बिना सोचे लिंक पर क्लिक कर देते है। इस बीच में तीन महीने में तेजी से साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ी है। ज्यादातर घटनाएं लालच के चक्कर में या फिर क्रेडिट कार्ड संबंधित हुई है। घटना हो जाने के बाद पीडि़त जल्द व सही तरीके से सूचना भी नहीं देते है। जिसके चलते खुलासे में समय लग जाता है।