सहायक लोको पायलट व तकनीशियन के पद पर होगी नियुक्ति
- आरआरबी इलाहाबाद को 31 अगस्त तक कराना है 1.68 लाख अभ्यर्थियों का एग्जाम
ALLAHABAD:
रेलवे में सहायक लोको पायलट के साथ ही तकनीशियन के पद पर भर्ती की प्रक्रिया नौ अगस्त से शुरू हो रही है, जो 31 अगस्त तक चलेगी। भर्ती के लिए आरआरबी इलाहाबाद द्वारा प्रदेश के 11 जिलों में 44 केंद्रों पर परीक्षा कराया जा रहा है, जिसमें 1.68 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बनाए गए 11 परीक्षा केंद्र
आरआरबी की भर्ती परीक्षा तीन पालियों में होगी। जिसके लिए इलाहाबाद में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नौ अगस्त यानी गुरुवार से गु्रप-सी की पहले दौर की सीबीटी (कंप्यूटर बेस टेस्ट) शुरू होगी। परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर में एक से दो बजे और शाम को चार से पांच बजे के बीच होगी। आरआरबी इलाहाबाद द्वारा इलाहाबाद, कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ग्वालियर, मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, लुधियाना, भटिंडा, जालंधर में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
सहायक लोको पायलट व तकनीशियन के लिए भर्ती परीक्षा नौ अगस्त से शुरू होगी। ये 31 अगस्त तक तक चलेगी। परीक्षा के लिए 1.68 लाख अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया गया है। इन्हें एडमिट कार्ड जारी किया गया है। परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी है।
एसएएम नकवी
चेयरमैन, आरआरबी